कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग द्वारा ऑनलाइन सेमिनार आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 24 मई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को कोविड-19 नामक महामारी के पश्चात् पर्यटन की चुनौतियों पर केन्द्रित था। सेमिनार की अध्यक्षता डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चौधरी ने की। सेमिनार का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. मोहिन्द्र चांद ने किया। उद्घाटन सत्र का प्रारम्भ सेमिनार सेक्रेटरी डॉ. अंकुश अम्बरदार ने विषय प्रस्तावना रखते हुए किया। तत्पश्चात् सेमिनार के निदेशक प्रो. रवि भूषण कुमार ने कोरोना महामारी और इसका पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग पर पड़े प्रभावों के बारे में बताया।
सेमिनार के मुख्य अतिथि इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर आपरेटर्स के प्रधान राजीव मेहरा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देशभर में लगे लॉकडाउन से पर्यटन उद्योग की कमर टूट गई है। इससे उद्योग से जुड़े 3.8 करोड़ लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। भारत में करोड़ों लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए हैं।
सेमिनार के दूसरे मुख्य अतिथि हेड हयूमन रिसोर्स डॉ. राजीव कुमार जो ताज एयर कैटरिंग से जुड़े हुए हैं उन्होंने अपने अनुभवों को बताया। सेमिनार के तीसरे मुख्य वक्ता एबरक्रोम्बी एंड केंट इंडिया के वाइस प्रेजीडेंट डॉ. अमित शमी रहे।
सेमिनार के दूसरे सत्र का संचालन डॉ. दिनेश धनखड़ और एमडीयू के डॉ. आशीष दहिया ने किया। तीसरे सत्र का संचालन डॉ. सुरजीत कुमार ने किया। इस एक दिवसीय सेमिनार में बड़ी संख्या में भारत के कई राज्यों से विद्वान, पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से जुड़े कार्यकर्ता और विद्यार्थी जुड़े हुए थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला कुरुक्षेत्र में 25 मई को 56 जगह 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगेगी डोज : डा . अनुपमा सिंह

Tue May 24 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 24 मई : डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि 12 से 14 वर्ष व 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रतिदिन शेड्यूल बनाकर बच्चों […]

You May Like

advertisement