हल्द्वानी: नैनीताल बैक की नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन,

नैनीताल बैक की नवीनीकृत शाखा एम.बी.पी.जी कालेज हल्द्वानी एंव रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर का उद्घाटन।

हल्द्वानी–नैनीताल बैक कि नवीनीकृत शाखा एम पी जी कालेज हल्द्वानी में एंव रूद्रपुर के परिसर का उद्घाटन बैक के प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत के द्वारा हल्द्वानी एव रूद्रपुर स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया वही श्री पंत ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उद्घाटन से सम्बंधित अन्य औपचारिकता पूरी की।
इस मौजूद पर समारोह में पहुंचे गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री पंत ने कहा कि बैक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनाओं के मध्यम से औद्योगिक एंव व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एंव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाएं प्रदान करने हेतु कृत संकल्प हे उन्होंने कहा कि बैक ने फिनेकल 10x प्लेटफार्म पर बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को सफलता से पूर्ण कर लिया है और अब बैक अपने ग्राहकों को उच्चीकृत तकनीक से युक्त सेवाएं प्रदान कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि नवीन सी.बी.एस फिनेकल प्लेटफार्म पर स्थापित होने के बाद बैक के ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं में गुणोत्तर सुधार होगा तथा ग्राहक अब अनेक डिजिटल उत्पादों के मध्यम से आधुनिक सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे जो कि फिनेकल प्लेटफार्म में अत्यंत सुरक्षित भी रहेगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में भारतीय रिजर्व बैंक बैक के संचालक मंडल तथा बैक ऑफ़ बड़ोदरा के प्रबंधतत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ बर्षों में बैक ने अपना नया आयम एंव मील का पत्थर स्थापित किया है कालांतर में बैक अपने ग्राहकों को विदेशी मुद्रा व्यवसाय सहित वे सभी सुविधाएं भी प्रदान कर सकेगा जो अभी तक बैकों के ग्राहकों के पास उपलब्ध नहीं थी हमें विश्वास है कि उच्च तकनीक से फिनेकल प्लेटफार्म द्वारा बैक के व्यवसाय में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी तथा काँपरेटिव एंव खुदरा ग्राहक ऑनलाइन लेन देन के माध्यम से घर या अपने कार्यालय से ही सुरक्षित वातावरण में अपना व्यवसाय कर पायेंगे परिणाम स्वरूप अनेक ने ग्राहक भी बैंक से जुड़ेंगे तथा बैंक व्यवसाय के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक यू.सी रूपाली, शाखा प्रमुख अंशुल गर्ग, एमबीपीजी शाखा प्रमुख प्रखर पाटनी, एमबीपीजी प्रधानाचार्य एन.एस बांकोटी ,ठाकुर सिंह गरिया,गुलबीर सिंह, हरीश चंद्र उप्रेती, जीवन चंद्र जोशी,अशोक अधलखा,विपिन गुलाटी, भोला प्रसाद, प्रेम लता आरोड़ा,विशाल सिंह, कृपाल सिंह, संजीव मलिक,पुजा ग्रोवर, अजय गाबा,विजय गाबा,सहित अनेक ग्राहक एंव बैक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे ।वही कार्यक्रम का संचालन कुमारी ऋचा ने किया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पटना के तर्ज पर ही पूर्णिया में भी स्काॅन टेंपल मंदिर का होगा निर्माण

Thu May 26 , 2022
पटना के तर्ज पर ही पूर्णिया में भी स्काॅन टेंपल मंदिर का होगा निर्माण। पूर्णिया:मुख्यालय में स्काॅन टेंपल मंदिर बनाने को लेकर गुरूवार को ई होम्स पनोरमा में समाजिक कार्यकर्ताओ व बुद्धिजीवीयों ने स्काॅन टेंपल पटना के पदाधिकारियों व आचार्यो के साथ एक विशेष बैठक कर पूर्णिया में भी स्काॅन […]

You May Like

advertisement