रेलवे मंडल फिरोजपुर की ओर से आने वाली बारिश के मौसम को देखते हुए रेल सेवाएं सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से चलती रहे के लिए 250 पूलों की जलमार्ग की सफाई की गई है

फिरोजपुर 01 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

बारिश के मौसम में रेल सेवाएं सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से चलती रहें, इसके लिए फिरोजपुर मंडल द्वारा विस्तृत रणनीति बनाई गई है। मानसून के पहले पुलों के नीचे सफाई का कार्य संपन्न कर लिया गया है ताकि जल प्रवाह बाधित न हो। इस वर्ष 250 पुलों की जलमार्गों की सफाई कर ली गई है। मंडल के आठ महत्वपूर्ण पुलों पर आटोमेटिक जल स्तर सूचक यन्त्र भी लगाए गए है जिससे रेलवे प्रशासन को जल स्तर की जानकारी मोबाइल पर भी मिलेगी। बारिश के दौरान रेल पुलों अथवा रेलवे ट्रैकों के आस-पास जल-जमाव नहीं हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। फिरोजपुर मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के यार्डों जैसे कि अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा इत्यादि में जल निकासी के लिए नालियों की सफाई का कार्य प्रगति पर है। कुछ रेल अंडर ब्रिज (RUB) में मुसलाधार बारिश के दौरान जमा पानी को जल्द से जल्द निकालने के लिए मोटर पंप की व्यवस्था कर ली गई है। इसके साथ ही पूरे मानसून के दौरान, रेल पटरियों की सुरक्षा हेतु चलाये जाने वाले सामान्य पेट्रोलिंग के साथ ही ‘मानसून पेट्रोलिंग‘ की विशेष व्यवस्था की गयी है जो रात में भी रेलवे पुलों एवं ट्रैकों की पेट्रोलिंग करेंगे। बरसात के दौरान ट्रेनों का परिचालन बाधित न हो, इसके लिए मंडल ने वृक्षों को चिन्हित कर लिया है ताकि आवश्यक काँट-छाँट करके रेलवे का परिचालन सुरक्षित हो सके।
गिद्दरपिंडी रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज संख्या 84 जो जालंधर और फिरोजपुर रेल लाइन पर स्थित है। यह ब्रिज सतलज नदी पर स्थित है और आगामी मानसून को देखते हुए पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी पंजाब राज्य सरकार ने सतलज नदी के दोनों तरफ बाढ़ प्रभावित मैदानों में पूल के जलमार्ग की गाद निकालने के लिए फिरोजपुर मंडल से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग की थी। मंडल ने आगामी मानसून के दौरान रेल यात्रियों को सुचारू और व्यवधान मुक्त रेल सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए पंजाब राज्य सरकार को NOC दे दी है। यह कार्य रेलवे की निगरानी में की जाएगी। इसी तरह लुधियाना और जालंधर रेल लाइन पर फिल्लौर रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज संख्या 5A जो सतलज नदी पर स्थित है तथा अमृतसर और जालंधर रेल लाइन पर ढिलवां रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज संख्या 63 जो ब्यास नदी पर स्थित है तथा इन पुलों की जलमार्ग की गाद निकालने के लिए भी फिरोजपुर मंडल ने पंजाब राज्य सरकार को NOC दे दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मेहनगर सिधारी ग्राम सभा में तेज तूफान के चलते राजभर के मंडई उड़ी हजारो का नुकसान

Wed Jun 1 , 2022
मेहनगर सिधारी ग्राम सभा में तेज तूफान के चलते राजभर के मंडई उड़ी हजारो का नुकसान मेहनगर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में काफी तेज तूफान और बारिश के चलते कई लोगों का करकट मंडई वह दुकान के उड़ने की खबर प्रकाश में आई है बताया जा रहा है कि ग्राम […]

You May Like

Breaking News

advertisement