अतरौलिया आज़मगढ़:पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस हाई अलर्ट, सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग क्षेत्र में किया रूट मार्च

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस हाई अलर्ट, सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग क्षेत्र में किया रूट मार्च

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस के जवानों ने नगर पंचायत समेत क्षेत्र में रूट मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। जुमे की नमाज के बाद कानपुर में भड़की हिंसा के दौरान पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है तथा उपद्रवियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता तथा सीमा सुरक्षा बल के सीओ जेबीएन सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के बब्बर चौक, दुर्गा चौक, मुस्लिम बस्ती, नेताजी जगदीश जायसवाल चौक, जायसवाल मोहल्ला में रूट मार्च करते हुए लोगों से शांति की अपील की गई तत्पश्चात यह रूट मार्च पुनः केसरी चौक पर जाकर समाप्त हुआ। एक प्लाटून सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे नगर में भ्रमण करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा उपद्रव , अशांति फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप ट्विटर या अन्य किसी माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी अफवाह फैलाई जाएगी तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोग लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं जा रही है। रूट मार्च के दौरान उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, गोपाल जी, शैलेश यादव ,रविंद्र प्रताप यादव समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: साहित्यकार शिक्षक उदयराज मिश्र सहित 27 हस्तियों का सम्मान

Sun Jun 12 , 2022
साहित्यकार शिक्षक उदयराज मिश्र सहित 27 हस्तियों का सम्मान अम्बेडकरनगर।केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पदस्थ भाजपा सरकार के सकुशल आठ वर्ष गुजरने के उपलक्ष्य में साहित्यकार शिक्षक उदयराज मिश्र सहित जिले की विभिन्न क्षेत्रों में नामचीन 27 हस्तियों को आज अटल भवन सभागार में आयोजित समारोह में […]

You May Like

Breaking News

advertisement