मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये- डीएम

मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये- डीएम

शस्त्र धारकों के शस्त्र तत्काल कराए जमा, चुनाव में खलल डालने वालों को 107 व116 के अंतर्गत किया जाए पाबंद- एसएसपी

गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार के अध्यक्षता में एनेक्सी सभागार जनपद के सभी उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी पुलिस अधीक्षक थाना अध्यक्ष संबंधित अनुभागो के प्रभारी के साथ बैठक करते हुए कहा कि
पंचायत चुनाव में नामित अधिकारियों को अपने स्तर की सभी तैयारियां पूरा करने के लिए कहा। मतदान क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का मूल्यांकन करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें। गांव की संप्रदायिक स्थिति पर नजर बनाए रखें।एनेक्सी सभागार में डीएम के विजयेंद्र पांडियनने कहा कि जनपद में 20 ब्लॉको 1294 ग्राम पंचायतों में 1849 मतदान केंद्र में 194 अतिसंवेदनशील 581 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं शौचालय पेयजल विद्युत व्यवस्था विकास खंड अधिकारी पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हमारा प्रथम दायित्व है। अधिकारीगण अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर मतदान को सकुशल संपन्न कराएं। एसडीएम सीओ थानाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था बनाएं रखें। समस्त खंड विकास अधिकारी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा दुरुस्त करेंगे। डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधी व अपराध में संलिप्त रहने वाले ऐसे संदिग्धों के ऊपर ही आती थी की धारा 107 व 116 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद किया जाए तथा ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर बराबर नजर बनाई जाए जनपद में 22,000 लाइसेंस शस्त्र धारकों के शस्त्र थानों के माल खानो व लाइसेंसी शस्त्र दुकानों पर शस्त्रों को जमा कराना शुरू कर दें जिससे पंचायती चुनाव की घोषणा होने से पहले सभी के शस्त्र जमा हुए रहे। चुनाव के दौरान मतदान को प्रभावित करने वाले शस्त्र धारकों के शस्त्र पहले जमा कराया जाए जो चुनाव के दौरान खलल डाल सकते हैं पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराना हम सभी का दायित्व व कर्तव्य हैं पुलिस अधीक्षक व सर्किल अवसरों तथा थानेदारों को निर्देश दिया है कि लाइसेंसी असलहे जमा करना शुरू कर दे। चुनाव के दौरान असलहे के बल पर अराजकता फैलाने की आशंका होगी। ऐसे लोगों के शस्त्र की समीक्षा कर बूथों का रूट प्लान और उन्हें सेक्टर-जोनल में बांटने के साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का भी निर्धारण कर शस्त्रों को जमा कराना शुरू कर दें जिससे पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र थानों या लाइसेंसी दुकानों पर जमा हो सके। असलहे पुलिस मालखाने या फिर शस्त्र दुकानों पर जमा कर रसीद प्राप्त कर अपने अपने संबंधित थानों को रसीद की फोटो कॉपी जमा कर दे जिससे शासन को अवगत कराया जा सके।समस्त पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर समस्याओं का निस्तारण कराने को कहा। बैठक में प्रमुख रूप से सीडीओ इंद्रजीत सिंह एडीएम प्रशासन डॉक्टर चतुर्भुजी गुप्त एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव सीआरओ चंद्रशेखर मिश्रा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम खजनी अनुज मलिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बांसगांव अनुराज जैन एसडीएम गोला राजेंद्र बहादुर सिंह एसडीएम चौरीचौरा पवन कुमार एसडीएम कैंपियरगंज अरुण सिंह एसडीएम सहजनवा सुरेश राय पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी पुलिस अधीक्षक अपराध महेंद्र पाल सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव क्षेत्राधिकारी बांसगांव जगत नारायण डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित सहित संबंधित अन्य विभागों के अधिकारीगण सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गैंगस्टर के मामले में कोर्ट में पेश होने जा रहे युवक को गोली मारकर

Mon Feb 22 , 2021
कन्नौजगैंगस्टर के मामले में कोर्ट में पेश होने जा रहे युवक को गोली मारकर की हत्याजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/सुमित मिश्राक्रॉस=हत्या केस में तीन महा जेल काटकर लौटा था वापस युवकक्रॉस=गांव के बाहर घेरकर सीने में मारी गोलीकन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव में गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर […]

You May Like

advertisement