आज़मगढ़: प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा 37 वीं बेटी की शादी में किया गया सहयोग

रिर्पोट पदमाकर पाठक

प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा 37 वीं बेटी की शादी में किया गया सहयोग।

मुल्ला ना पंडित के अरमान में रहता हूं, शाहिद न गरीबों के ईमान में रहता हूं, पूछा जो रब से अपना पता बता दे, बोला मैं गरीबों के मुस्कान में रहता हूं।

आजमगढ़। जनपद में प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा एक छोटा प्रयास करते हुए आज 37 वीं बेटी की शादी में सहयोग किया गया, देवारा स्थित चकनायक गाँव के चन्द्रभान जो विकलांग है, एक बेटा है वह भी विकलांग माँ ही किसी तरह परिवार का खर्च चलाती है, प्रयास को जब इसकी जानकारी हुई तो संगठन ने एक छोटा प्रयास करते हुए – कुर्सी- मेज, बिटिया के लिए बक्सा, प्रेशर कुकर, पत्तल, गिलास, साड़ी, कपड़ा तथा 300 लोगों की सब्जी की व्यवस्था प्रदान करते हुए कुछ अर्थ का भी सहयोग किया गया, विटिया की मां सावित्री सहयोग पाकर भावुक हो गयी।अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि यह सब सहयोग हमारे संगठन से जुड़े तमाम साथी करते रहते हैं न कि हम कोई सरकारी फंड से करते हैं समाज में अभी भी अच्छे लोगों की कमी नहीं है हम कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे तो समाज के लोग भरपूर सहयोग करते हैं उसी की बदौलत यह कार्य संभव हो पाता है, किसी ने कुर्सी मेज दिया तो किसी ने प्रेशर कुकर मंडी के तमाम आढ़ती भाइयों ने सब्जी का सहयोग किया जिससे यह काम संभव हो सका आगे भी इस तरीके का जो भी सहयोग बन पड़ेगा हमारी संस्था वंचितों जरूरतमंदों के लिए करती रहेगी।इस अवसर पर हमार देवारा इकाई से डॉक्टर बृजराज प्रजापति, अरविंद, विजय, सुनील, पुष्पा के साथ केंद्रीय इकाई से डॉ वीरेंद्र पाठक, सुनील यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र: महाराष्ट ब्लड बैंक ने आरती ड्रग्स का आभार व्यक्त किया

Tue Jun 14 , 2022
महाराष्ट ब्लड बैंक ने आरती ड्रग्स का आभार व्यक्त किया 14 जून रक्त शिविर केंद्र आरती ड्रग्स कंपनी को रक्तदान डोनेशन करने का आभार व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र ब्लड बैंक ने आरती ड्रग्स को आमंत्रित कियाआरती ड्रग्स के कर्मचारियों ने कई बार रक्तदान कर समाज की सेवा की है वीवी […]

You May Like

Breaking News

advertisement