अम्बेडकर नगर: ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की जाँच करने तहसीलदार आलापुर जब मौका देखे तो ग्राम प्रधान को खूब लताड़ा

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्रामसभा समडीह विकासखण्ड जहाँगीरगंज के ग्राम प्रधान नियम कानून की अनदेखी कर शासन की मंशा के विपरीत ग्रामसभा में कराए गए कार्यो की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की जाँच करने तहसीलदार आलापुर जब मौका देखे तो ग्राम प्रधान को खूब लताड़ा । मालूम हो ग्रामीण छेदी, बेदी, सुभद्रा देवी,व रिंकू सिंह ने उपजिलाधिकारी आलापुर एवं जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि उनकी खतौनियों में ग्रामप्रधान रात्रि में जेसीबी मशीन से चकमार्ग पटवा दिए हैं जबकि मौके पर खतौनी के हिसाब से खेत का रकबा कम है ।तहसीलदार आलापुर बृजेश वर्मा क्षेत्रीय लेखपाल विवेक,राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक दिनेश मिश्रा की उपस्थिति में जब मौका देखा गया तो तहसीलदार आलापुर ग्रामप्रधान के ऊपर भड़क गए खतौनी की भूमि पर रात में जेसीबी मशीन द्वारा चकमार्ग पटवाने का मामला सही पाया गया और इतना ही नहीं ग्रामप्रधान द्वारा थाने में चकमार्ग गिराए जाने की जो शिकायत दर्ज कराई थी वह पूर्णतया असत्य व निराधार पाई गई मौके पर रात्रि में पटवाया गया चकमार्ग ज्यो का त्यों सामने आया है । विगत दिनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी आलापुर को शिकायती पत्र देकर प्रधान द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाये जाने की माँग की थी जिसकी जाँच भी तहसीलदार आलापुर को करनी थी परन्तु अंधेरा होने के कारण जाँच दूसरे दिन के लिए टाल दी गई । प्रधान अपने पद का नाजायज फायदा उठाते हुए ग्रामसभा की सार्वजनिक भूमि गाटा संख्या 1353 व गाटा संख्या 1354 जो बंजर और नवीन परती के रूप में दर्ज है उसपर नाजायज कब्जा कर रहे हैं । ग्राम पंचायत समडीह के प्रधान द्वारा सार्वजनिक भूमि पर नाजायज कब्जे के साथ छेदी एवं बेदी व रिंकू सिंह, सुभद्रा देवी की खतौनी गाटा संख्या 814च,1223 ,1011व 1013 में जबर्दस्ती रात के जेसीबी मशीन से चकमार्ग पटवा दिया, खतौनी में गड्ढा खोदकर गहरा कर दे रहे हैं जबरिया खड़ंजा लगवाकर ग्रामीणों को मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे रहे हैं ।पीड़ित किसानों एवं खतौनी धारकों ने उपजिलाधिकारी आलापुर व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रधान द्वारा किए गए अवैध कब्जा व निर्माण हटाये जाने की और पीड़ित किसानों के खेत में जबर्दस्ती जेसीबी मशीन से की गई खुदाई की जाँच कर प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग की थी । इस मौके पर बिटटू यादव,संदीप, भोला, छेदी, बेदी, दिनेश,रिंकू सिंह, पिंकी सिंह, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर : बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान,जीना हुआ मुहाल

Wed Jun 15 , 2022
बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान,जीना हुआ मुहाल आलापुर(अम्बेडकर नगर) | विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत रामनगर व तेंदुआई कला विद्युत उपकेंद्र की जारी आंख मिचौली से पूरे विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान नजर आ रहे हैं।तेज धूप और गर्मी के बेतहाशा पड़ने की वजह से लोगों की […]

You May Like

Breaking News

advertisement