अमृतवेला प्रभात सोसायटी की ओर से किया गया भजन कीर्तन व सत्संग

फिरोज़पुर 17 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

अमृत वेला प्रभात सोसायटी ने विकास विहार फेज 2 फिरोजपुर शहर में श्री महेश परमार, सुशीला परमार जी के ग्रह स्थान पर शहर निवासियों और सोसायटी सदस्यों ने सुबह 6 बजे भजन कीर्तन सत्संग किया। जिसमे बच्चों, बडो बज़ुर्गों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सोसाइटी के संस्थापक व अध्यक्ष श्री सचिन नारंग ने अपने वचनों में कहा कि प्रभु सेवा में अपने को प्रभु जी का नौकर समझें। अमृत वेले भजन कीर्तन करने से उसका फल कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने संत तुका राम जी की जीवन पर आधारित एक प्रसंग भी सुनाया। और बताया कि भगवान कैसे तुकाराम जी जैसे भक्तों का कार्य संपन्न करते हैं हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर संत तुकाराम जैसे भगत बनना चाहिए और भगवान पर दृढ़ विश्वास रखकर उनका सिमरन करना चाहिए

इस मौके पर श्री अरूण नंदा , कनु मोंगा, अजय मोंगा, अश्वनी शर्मा, राजेश वासुदेवा डॉक्टर आयुष कपूर जी ने महामाई का भजन गा कर ढोलकी मास्टर जीवन जी और जस्सी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

इस मौके पर श्री संगत कोमल, आधिया, रियान, गुरदेव सिंह,अंजू सुरिंदर गुप्ता जी, हरबंस लाल, काकू, रजनी जैन, शर्मा परिवार, बेबे जी,भांबरी, गतिंदर कमल,दीपक जोशी, परवीन कालिया, गुलशन चावला, अनिल कालिया इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>फिरोजपुर मंडल ने रेल यात्रियों की सहूलियत तथा उनकी प्राइवेट वाहनों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों पर 3 माह की पार्किंग के लिए शॉर्ट टर्म टेंडर आमंत्रित किया है</em>

Fri Jun 17 , 2022
फिरोजपुर दिनांक-17.06.2022 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= फिरोजपुर मंडल ने रेल यात्रियों की सहूलियत तथा उनकी प्राइवेट वाहनों (कार, साइकिल, स्कूटर) की सुरक्षा के लिए कश्मीर घाटी के श्रीनगर, बडगाम, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग तथा बारामुल्ला रेलवे स्टेशनों पर 3 माह की पार्किंग के लिए शार्ट टर्म टेंडर आमंत्रित किया गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement