योग दिवस पर माहिलाओं को योगासंन व स्वास्थ के लिये किया जागरुक

योग दिवस पर माहिलाओं को योगासंन व स्वास्थ के लिये किया जागरुक।
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877
:
फरीदाबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश सोनिका वर्मा के निर्देश पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डाँ. हृदयेश कुमार के संयुक्त तत्वाधान मे चंदा ग्रीन् ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा में महिला स्पेशल योगा कैंप आयोजित किया गया | डाँ. हृदयेश कुमार ने कहा कि आज पूरे विश्व में बहुत खुशी के साथ आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया
जा रहा है l अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने भी कई जगह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कराया। बच्चों को ताड़ासन व खिल खिलाकर हंसी का महत्व समझाया। आज का हर बच्चा पैसे की बचत करना नहीं जानता केवल दिखावे में ही रहते हैं । रजनी देवी की 12 वर्ष की बेटी महक कुमारी ने बच्चों को योग के लिये जागरूक किया । निम्न वर्ग के बच्चों को योग के साथ-साथ साफ सुथरा रहना , मन लगाकर पढ़ाई करना, प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया और ताड़ासन सूर्य नमस्कार मयूरासन शीर्षासन आदि परफॉर्मेंस करके दिखाई। सुनीता राजपूत का मानना है जहां पहुंचे कम ,वहां पहुंचे हम। वह अधिकतर कुछ ऐसी जगह सेवाएं देने पहुंचते हैं जहां बच्चे सेवाओं से वंचित रह जाते हैं । इन मासूमों के चेहरे पर जब हम मधुर मुस्कान देखते हैं हमारा मन खुशी से गदगद हो जाता है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा
पहली भारतीय माहिला बाउसर निसा मेहरू ने महिलाओं को योगा का महत्व बताते हुए योगा करवाएं गये। योगा कैंप में विमलेश देवी , सुनीता राजपूत , सुबलेश मलिक
रजनी देवी ,पूनम चौधरी मुख्य रूप से रही शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिवर का अडॉनी विल्मार के प्लांट में सेवा परमो धर्म ट्रस्ट के सहयोग से किया गया आयोजन

Tue Jun 21 , 2022
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिवर का अडॉनी विल्मार के प्लांट में सेवा परमो धर्म ट्रस्ट के सहयोग से किया गया आयोजन फिरोजपुर दिनांक-21.06.2022 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योग शिविर का आयोजन अडॉनी विलमार के प्लांट में सेवा परमो धर्म ट्रस्ट […]

You May Like

Breaking News

advertisement