एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

डेहा बस्ती और जिंदल पार्क में अलग अलग जाकर लोगों को किया जागरूक।
नशा बेचने वालों को चेतावनी – नशा बेचना छोड़ दो अन्यथा परिणाम भुगतने को रहें तैयार।

कुरुक्षेत्र : हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक, भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में दिनांक 12 से 26 जून को नशे से आज़ादी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिंदल पार्क और डेहा बस्ती में अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डेहा बस्ती के जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी शाहाबाद पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार मुख्य रूप से पहुंचे जबकि प्रयास कुरुक्षेत्र से सेवानिवृत उप निरीक्षक कर्म चंद ने दोनो कार्यक्रमों में सहभागिता की हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने दोनों कार्यक्रम में मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने डेहा बस्ती में उपस्थित लोगों नशे न करने, न बेचने और न ही किसी ऐसे कार्य में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नशे के किसी भी कारोबारी को खुला नहीं छोड़ा जा सकता जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रयास के सदस्य एवं सहयोगी कर्म चंद और सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र को साथ लेकर सबसे पहले जिंदल पार्क में लोगों को एकत्रित करके नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि हम नशे का सेवन करने वाले लोगों को मानसिक रोगी मानते हुए उनका उपचार करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और वे दिन रात एक किये हुए हैं। इसके पश्चात डेहा बस्ती में भी वे पहुंचे और थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. दोनों स्थानों पर कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों से नशा न करने का वचन लिया और ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर बिना किसी भय के गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अनेक लोगों ने इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर अनेक प्रश्न किए और उनकी समस्याओं का निवारण किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिद्धार्थनगर : भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के लोग अग्नीपथ के विरोध में जिला कलेक्टर ऑफिस पर किया प्रदर्शन

Fri Jun 24 , 2022
भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के लोग अग्नीपथ का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किए और जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिए और अपनी मांग को रखें कि अगर यह कानून वापस नहीं लिया गया तो भारतीय किसान यूनियन के लोग पूरे […]

You May Like

Breaking News

advertisement