आज़मगढ़: रामदर्शन यादव के भाजपा में शामिल होते ही निरहुआ का खुला खाता

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

रामदर्शन यादव के भाजपा में शामिल होते ही निरहुआ का खुला खाता।

निरहुआ के लिया रामदर्शन वरदान साबित।

आजमगढ़ जिले के लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की ऐतहासिक जीत के पीछे की पटकथा कही न कही रामदर्शन यादव के साथ भी जुड़ा हुआ है। कारण कि मतदान से पूर्व मुबारकपुर के पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने प्रसपा का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में उन्होने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को जीत दिलाने के लिए कमर कस ली थी, नतीजा आज आप सबके के सामने है, एक तरफ भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत दर्ज कर आजमगढ़ में कमल खिलाया तो वही दूसरी तरफ रामदर्शन यादव के कर्मक्षेत्र में भाजपा को अधिक मत प्राप्त हुआ, फिलहाल जीत की खुशी में भाजपा का छोटा कार्यकर्ता हो या फिर बड़े नेता सभी गदगद है और जीत के जश्न में डूबे हुए है। पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने निरहुआ की जीत पर कहा कि जो लोग आजमगढ़ को सपा का गढ़ कहते है उनके मूंह पर तमाचा लगा है। उन्होने जीत के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी सहित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई व शुभाकामनाएं दी। इसके साथ ही कई ऐसे लोग भी है जिन्होने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को जीत दिलाने में एक कर्मठ कार्यकर्ता की भूमिका अदा की थी, जीत के बाद निरहुआ के समर्थक जून में होली का आनन्द ले रहे, साथ ही अपने चहेते नेता को सांसद बनने पर जिले के गणमान्य लोगो ने बधाई दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: आप कार्यकर्ता के साथ काशीराम कॉलोनी के बाशिंदों ने बिजली, पानी व साफ-सफाई को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Tue Jun 28 , 2022
कन्नौज आप कार्यकर्ता के साथ काशीराम कॉलोनी के बाशिंदों ने बिजली, पानी व साफ-सफाई को लेकर किया धरना प्रदर्शन। अवनीश कुमार तिवारी कन्नौज जनपद के छिबरामऊ काशीराम कॉलोनी के बाशिंदों ने व आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर चंद्रकांत यादव ने बिजली पानी व साफ सफाई ना होने पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement