बिहार: वैशाली पुलिस की एक और सफलता,अपराधकर्मियों को देशी कट्टा एवं गोली के साथ किया गिरफ्तार

वैशाली पुलिस की एक और सफलता,अपराधकर्मियों को देशी कट्टा एवं गोली के साथ किया गिरफ्तार

हाजीपुर(वैशाली)पुलिस अधीक्षक , वैशाली के निर्देशन में जिले में चल रही सघन वाहन चेकिंग के दौरान हाजीपुर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस द्वारा 02 अपराधकर्मियों को देशी कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अपराधी से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश :

  1. राकेश कुमार ,पी० स्व ० बालमिकी सिंह 2. कंतलाल कुमार , पी० विशुनदेव पासवान दोनों सा० रहिमापुर थाना बिदुपुर , जिला- वैशाली बताया गया एवं इन्होनें जिले में कई गृहभेदन एवं चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । इनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कई कांडो में चोरी गये सामान की बरामदगी की गई है तथा इनके 01 सहयोगी राजन कुमार उर्फ रंजन , पी० – सरयुग पंडित , सा० – ईमादपुर सुल्तान , थाना- गंगाब्रिज , जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया है । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधकर्मी पूर्व में जेल जा चुके है एवं गिरफ्तार अपराधकर्मी राकेश कुमार शराब के 02 एवं अन्य 02 कुल -04 कांडों में वांछित चल रहे हैं , जिनमें से 01 काड 2000 ली o से उपर शराब की बरामदगी का है । गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम : 1. राकेश कुमार , पी ० -स्व ० बालमिकी सिंह , सा ० रहिमापुर , थाना- बिदुपुर जिला वैशाली 2. कंतलाल कुमार , पे ० विशुनदेव पासवान , सा ० रहिमापुर , थाना- बिदुपुर , जिला- वैशाली 3. राजन कुमार उर्फ रंजन , पे ० – सरयुग पंडित सा ० – ईमादपुर सुल्तान थाना गंगाब्रिज , जिला वैशाली बरामदगी : 1. देशी कट्टा 2. कारतूस 3. चोरी गया मोबाईल 4. चोरी गया एल 0 ई ० डी ० टी ० वी ० 01 01 • 03 ( सैमसंग / रेडमी / एप्पल कंपनी का ) 02 ( 56 ) 01 ( 32 ) 01 ( एच ० पी ० कम्पनी का ) करीब 100 ग्राम 5. चोरी गया एल 0 ई ० डी ० टी ० वी ० 6. चोरी गया प्रिंटर 7. चाँदी का जेवरात / सिक्का उपरोक्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से उद्भेदित हुए कांड का विवरण : 1. गंगाब्रिज थाना कांड 2. गंगाब्रिज थाना कांड 3. गंगाब्रिज थाना कांड थाना कांड 4. गंगाब्रिज थाना कांड 5. गंगाब्रिज थाना कांड 6. बिदुपुर थाना कांड -307 / 34 भा 0 द 0 वि 0 7. बिदुपुर थाना कांड संख्या 85 / 22 , दिनांक 11.04.2022 धारा 457 / 380 मा 0 द 0 वि ० । संख्या – 141/22 , दिनांक 17.06.2022 धारा 379 भा ० द ० वि ० । संख्या 149/22 दिनांक 25.06.2022 धारा -461 / 379 भा ० द ० वि ० । संख्या संख्या 158 / 22. दिनांक 01.07.2022 धारा -461 / 379 भा ० द ० वि ० । een संख्या -160 / 22 दिनांक 03.07.2022 धारा 457 / 380 भा ० व ० वि ० । संख्या- 139 / 21 दिनांक 16.03.2021 धारा 341 / 323/354 / 427 / ( वांछित ) संख्या – 141 / 21 दिनांक 16.03.2021 धारा -30 ( ए ) . बिहार मद्यनिषेध एवं धारा -30 ( ए ) / 41 ( 1 ) बिहार उत्पाद अधिनियम ( वांछित ) 8. बिदुपुर थाना कांड संख्या -284 / 21. दिनांक 08.06.2021 मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम ( 2000 ली 0 शराब बरामदगी ) उपरोक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी से सन्दर्मित कांड : 1. हाजीपुर नगर थाना कांड संख्या 502/22 दिनांक 04.07.2022 धारा -413 / 414 / 34 भा ० द ० वि ० एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 शस्त्र अधिनियम गिरफ्तार अपराधकर्मी राजन कुमार उर्फ रंजन , पे ० – सरयुग पंडित , सा ० ईमादपुर सुल्तान , थाना- गंगाब्रिज , जिला वैशाली : 1. गंगाब्रिज थाना कांड संख्या 97 / 20 दिनांक 22.10.2020 , धारा -379 मा ० द ० वि ० । शेष गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
    साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त संपन्न होगी बी ० एड ० की प्रवेश परीक्षा : जिलाधिकारी

Wed Jul 6 , 2022
शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त संपन्न होगी बी ० एड ० की प्रवेश परीक्षा : जिलाधिकारी हाजीपुर(वैशाली)राज्य नोडल पदाधिकारी ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा समाहरणालय सभागार में बी ० एड ० की प्रवेश परीक्षा के अवसर पर उपस्थित […]

You May Like

Breaking News

advertisement