प्रयास सामाजिक संगठन ने डीएम को सौंपा पत्रक

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

प्रयास सामाजिक संगठन ने डीएम को सौंपा पत्रक।

बगैर नाप के डाली गई सीमेंट हरवंशपुर क्षेत्र की जल निकासी बाधित।

आजमगढ़। डीएम आवास के चंद कदम पर स्थित पुलिया में आनन-फानन में बगैर नाप के डाली गई सीमेंट नाली के कारण हरवंशपुर की जल निकासी बाधित है। जिसके कारण मुहल्लेवासी परेशान है। इसी को लेकर प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा गया और समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की गई।प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि आजमगढ़ नगर क्षेत्र के कई मुहल्लों में स्वच्छता अभियान दम तोड़ रहा है। इसी कड़ी में नगर के हरवंशपुर, सफुर्ददीनपुर से सटे कई मुहल्लों में जल निकासी की समस्या से हजारों लोग परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हरवंशपुर में डीएम आवास को जाने वाले मार्ग पर जो पुलिया है, पिछले वर्ष की बारिश में उसका एक हिस्सा नदी के बढ़ते स्तर के कारण टूट गया था। इसके बाद डीएम, एसपी, सीडीओ सहित परानापुर, निजामाबाद मार्ग अवरूद्ध हो गया था। तत्कालीन डीएम के संज्ञान में मामला आया तो संबंधित विभाग द्वारा पुलिया के क्षतिग्रस्त एक हिस्से के भाग में सीमेंंट की नाली डालकर आनन-फानन में मरम्मत कर आवागमन संचालित करा दिया गया। आनन-फानन में किए गए मरम्मत की स्थिति यह रही कि पुलिया के हिस्से की सीमेंट नाली दूसरे हिस्से के नाली के बहुत ही ऊपरी हिस्से पर डाल दी गई है। जिसके परिणामस्वरूप हरवंशपुर, सर्फद्दीनपुर, रेलवे स्टेशन, बेलइसा आदि क्षेत्रों से आने वाला निकासी का पानी नाला के बेतरतीबी के कारण डीएम आवास के चंद कदम की दूरी पर ही पुलिया के समीप के ही खाली स्थानों पर भरता चला जा रहा है। यह पानी बिल्कुल काला हो चुका है, लाखों की आबादी प्रभावित हैं। ताज्जुब है कि इस बीच कई संचारी रोगों के अभियान को कागजों में ही सिमटा दिया गया लेकिन आज तक हरवंशपुर, सर्फद्दीनपुर, रेलवे स्टेशन, बेलइसा मुहल्लवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो सका। नगर अध्यक्ष डीएन सिंह ने कहाकि आगामी बारिश के पहले ही उक्त पुलिया के दूसरे छोर को शीध्र ही समय रहते ठीक कराया जाना नितांत आवश्यक है नहीं तो शहर का एक छोर हल्की बारिश में ही पूरी तरह डूब जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।इस अवसर पर शम्भू दयाल सोनकर, राणा बलवीर सिंह, ओमनरायन श्रीवास्तव, किशन कुमार, रामकेश यादव, हरिश्चन्द, ई सुनील यादव, राजीव विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सैनी आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांवर पथ का डीएम ने किया निरीक्षण

Fri Jul 15 , 2022
हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरूण कुमार के साथ वैशाली जिला अन्तर्गत काँवर पथ का निरीक्षण किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी नया गंडक पुल से होते हुए सोनपुर स्थित भरपुरा मंदिर के पास से निचले पथ होते हुए बाबा हरिहरनाथ की मंदिर गये और वहाँ पूजा – […]

You May Like

Breaking News

advertisement