कनौज:मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग

पकड़े गए धर्मा पर 43मुकदमे।

कन्नौज। उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात ताजपुर रोड पर हुई मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पकड़े गए शातिर बदमाश धर्मा पर 43 मुकदमे दर्ज हैं। धर्मा के पुत्र अनुज पर भी 20
मुकदमे हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विशुनगढ थाना क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर निवासी धर्मा बुधवार देर रात अपने पुत्र अनुज व एक अन्य साथी रिंकू के साथ मोटरसाइकिल से कोई वारदात करने जा रहे थे। इस बात की जानकारी छिबरामऊ पुलिस को हो गई। पुलिस ने ताजपुर रोड पर घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर धर्मा और उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। पुलिस से बचने के लिए धर्मा का बेटा अनुज नाले में कूद गया लेकिन पुलिस कर्मियो ने सतर्कता दिखाते हुए घेरकर अनुज को पकड़ लिया। पुलिस ने धर्मा, अनुज रिकू को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धर्मा शातिर अपराधी है। उस पर लूट, हत्या, अपहरण आदि के लगभग 43मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं। उसका पुत्र भी शातिर अपराधी है जिसपर भी लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं।.रिंकू पर 4मुकदमे दर्ज है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन तमचा 12कारतूस बरामद |किये गये।3कि ग्रा नशीला पाउडर डाइयापाम भी बरामद किया गया।एक मोटर साइकिल चोरी की अपाचे यूपी 74, डब्लू 6660वरामद की गयी।पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने बाली टीम को 15000रूपया ईनाम देने की घोषणा की है।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>जिले के विद्यार्थियों को स्कूल में ही मिलेंगे जाति प्रमाण पत्र</strong>

Fri Jul 15 , 2022
कलेक्टर की पहल से पालकों और विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत स्कूलों में किया गया फार्म का वितरण, डीईओ सहित एसडीएम, तहसीलदारों के मिले निर्देश  जांजगीर-चाम्पा 15 जुलाई 2022/ जिले में स्कूलों में अध्ययन करने वाले उन विद्यार्थियों और पालकों को बड़ी राहत मिलेगी, जो जाति प्रमाण पत्र के लिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement