उतराखंड: रोडवेज बस यात्रियों को लगेगा मंहगाई का झटका, 23 फीसदी तक बस टैक्सी का किराया,

देहरादून: उत्तराखंड में सार्वजनिक यात्री वाहन बस, टैक्सी, मैक्सी आदि किराया 23 फीसदी तक बढ़ गया है। जबकि माल भाड़ा के लिए अब से प्रति कुंतल 40 फीसदी अधिक पैसा चुकाना होगा। 13 जुलाई को हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) बैठक में तय की गई नई किराया दरों को शुक्रवार को जारी कर दिया गया।

आपदा, निर्वाचन ड्यृटी आदि आपात स्थिति में अधिग्रहित होने वाले वाहनों को अब से ज्यादा पैसा मिलेगा। इस बार वाहनों के मूल्य के आधार पर वाहनों की श्रेणी तय की गई है। एसटीए के सचिव सनत कुमार सिंह के अनुसार रोडवेज को सामान्य किराया राशि में 20 प्रतिशत अधिभार बढ़ाने की छूट होगी। इस अधिभार का नाम कर्मचारी कल्याण अधिभार होगा।

1. सामान्य बस:

पर्वतीय मार्ग पर अब तक प्रति किलोमीटर 150 पैसे के हिसाब से किराय देना होता था। अब 183 पैसे प्रतिकिमी देने होंगे। इसी प्रकार मैदानी मार्ग पर 105 पैसे प्रतिकिमी किराए को बढ़ाकर 128 पैसे प्रति किमी किया गया है।

2.एसी बस

तीन बाई दो सिटिंग ऐसी नॉन डीलक्स बस का किराया मूल दर का 1.25 गुना अधिक होगा। जबकि दो बाई दो सिटिंग एसी डीलक्स बस में यह किराया मूल दर से 1.90 गुना अधिक होगा। इसी प्रकार सुपर लग्जरी कोच में सफर के लिए मूल किराया दर से तीन गुना अधिक किराया देना होगा।

ई रिक्शा, किराए पर चलने वाले दुपहिया वाहनों, और एम्बुलेंस के लिए पहली बार किराए की दरें निर्धारित की गई हैं। रोडवेज को कर्मचारी कल्याण अधिकार के रूप में 20 प्रतिशत अधिक किराया लेने का रियायत इस बार भी दी गई है।
सनत कुमार सिंह, सचिव-एसटीए

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शनिदेव भगवान शिव के है भक्त,शनिदेव ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की थी : महंत जगन्नाथ पुरी

Sat Jul 16 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 मारकंडा नदी के तट पर पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं अभिषेक। कुरुक्षेत्र, 16 जुलाई : शनिवार को भी भगवान शिव के परम भक्त ऋषि मार्कंडेय की तप स्थली मारकंडा नदी तट पर स्थित श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में संत […]

You May Like

Breaking News

advertisement