पूर्व सांसद सरफराज आलम मृतक के परिजनों से मिले

पूर्व सांसद सरफराज आलम मृतक के परिजनों से मिले
अररिया
राजद के पूर्व सांसद सरफराज आलम शनिवार को रहरिया पहुंच मृतक प्रेमी छोटू यादव के परिजन एव प्रेमिका आरती कुमारी से मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया । जानकारी अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के बढ़ोवा में प्रेमिका आरती कुमारी के परिजन ने अपने घर मृतक छोटू यादव को शादी के बहाने बुलाकर हत्या कर दिया। मृतक छोटू की जान बचाने के लिए प्रेमिका ने अथक प्रयास किया।छोटू की प्रेमिका ने घटना की जानकारी मोबाइल पर छोटू के पिता को दिया ।उसके बाबजूद भी छोटू की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया। छोटू की हत्या के बाद से प्रेमिका आरती कुमारी रहरिया में रह रही है। रहरिया में मृतक के परिजन को सांत्वना देने आए पूर्व सांसद सरफराज आलम को परिजन ने बताया कि पुलिस नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।नामजद के सगे संबंधियों द्वारा आरती को धमकी दिया जाता है।पूर्व सांसद सरफराज आलम ने जानकारी लेने के बाद पत्रकार को बताया कि पुलिस की शिथिलता से नामजद खुलेआम घूम रहे हैं।उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस कप्तान से मिलकर स्पीडी ट्रायल कराने की मांग करेंगे । मौके पर राजद नेता अविनाश ऋषिदेव,मुन्ना मेहता,बिरेंद्र यादव,जितेंद्र यादव,सुरेश यादव सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटना पुलिस के द्वारा पॉपुलर फ्रंट पर लगाए गए आरोप हास्यास्पद तथा गैरकानूनी कार्रवाई निंदनीय - पॉपुलर फ्रंट<br>अररिया

Sat Jul 16 , 2022
पॉपुलर फ्रंट अररिया इकाई के द्वारा पटना पुलिस की झूठी और मनगढ़ंत कहानी के आधार पॉपुलर फ्रंट को बदनाम करने की कोशिश के विरोध में शुक्रवार को जीरो माइल चौक में विरोध प्रदर्शन किया ।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के द्वारा जारी किए गए बयान तथा दो लोगो की गिरफ्तारी पर सवाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement