जालौन:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को किया राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया राष्ट्र को समर्पित

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

जनपद जालौन के कैथेरी गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को राष्ट्र को समर्पित किया।
अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे से बुंदेलखंड की तकदीर बदल रही है।
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह भी कहा कि बुंदेलखंड में कई ऐतिहासिक महत्व के किले और धरोहरें है। जिन्हें संजोने की आवश्यकता है
हिस्टोरिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क़दम बढ़ाने को कहा।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इसे पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए
साथ ही प्रधानमंत्री ने वेतवा केन नदी लिंक परियोजना स्वीकृति कर धन आवंटन की घोषणा कर बुंदेलखंड को नई सौगात दी है।

कैथेरी मै प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री जी के मध्य शिष्टाचार अभिवादन के साथ विमर्श भी हुआ कि केन वेतवा नदी लिंक परियोजना की सौगात हंम दिये दे रहे i साढ़े चार हजार करोड की परियोजना हैं । पचनद वॉध परियोजना तीन हजार करोड की हैं उसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव जी किसी अन्य कार्यक्रम मे करेगे । प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करती है वुन्देलखण्ड की जनता की उन्होंने एक्सप्रेसवे के उदघाटन अवसर पर सिचाई ससाघनो की द्वष्टि से वडी सौगात दी । सिचाई ससाघनो मे वृद्धि होगी तो किसान भी समृद्ध व खुशहाल होगा ।
प्रघानमंत्री मोदी जी ने बुन्देलखण्ड में झॉसी कालिजर रामपुरा व कालपी के रानी झॉसी मंत्रणा कक्ष को पर्यटन के रूप मे सर्किट वनाकर उसे विकसित कर रोजगार के अक्सर वढाने की वात कही ।
श्री मोदी ने वात वात में प्रदेश में हुये विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी जी की तारीफ की जवकि पिछली सरकारो की लूट खसोट पर अपने व्यंग वाण भी चलाये । युवाओ का आवाहन किया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर गॉव गॉव जाकर कुछ न कुछ कार्यक्रम कर सरकार की उपलब्धियो के वारे मै भी वताये । मंच पर भाजपा प्रदेशाघ्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतत्र देव सिहसगठन महामंत्री सुनील वंसल क्षेत्रीप अध्यक्ष मानवेन्द्र सिह रामेन्द्र वना दिलीप दुवें उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य वृजेश पाठक केन्द्रीय मंत्री भानुपताप वर्मा प्रदेश कें राज्यमत्री मुन्नूलाल कोरी नन्दी गुप्ता .व जनपद के विधायक मूलचन्द्र निरजन गौरीशकर वर्मा आर पी निरजन रमा निरजन जवाहर राजपूत वृजभूपण राजपूत रवि शर्मा राजीव पारीक्षा सासद अनुराग शर्मा पुष्पेन्द्र चन्देल हमीरपुर आर के पटेल वॉदा समेत प्रमुख भाजपा नेता मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संगठन ने हीरे को चुना है,जिले के किसानों का भला करेंगे : कर्ण सिकरी

Sat Jul 16 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 किसान मजदूर संगठन के यमुनानगर जिलाध्यक्ष का फार्म में पहुंचने पर किया स्वागत। शाहबाद मारकंडा :किसान मजदूर संगठन पूरन के नवनियुक्त यमुनानगर जिलाध्यक्ष सियानंद राणा का शनिवार डंगाली स्थित सिकरी फार्म पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर फार्म के […]

You May Like

Breaking News

advertisement