जालौन: बिधुत सप्लाई न मिलने से परेशान किसानों की फसल हुई बर्बाद

बिधुत सप्लाई न मिलने से परेशान किसानों की फसल हुई बर्बाद

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के सामी फीडर के अंतर्गत आने वाले किसानों ने दिन सोमवार उपजिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन देते हुए बताया कि सामी फीडर पर कई ग्राम पंचायतें आतीं है जिसके उपयोग से हम लोग अपना कृषि कार्य करते हैं लेकिन बिगत 10 दिनों से सामी फीडर पर बिधुत सप्लाई नहीं आ रही है जिसके कारण खड़ी हुई फसल पानी न मिलने से सूख रही है जिससे हम किसानों का काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है वहीं किसानों ने बताया कि सामी फीडर से दोहर फीडर जोड़े जाने से बिधुत भार ओवर लोड हो गया है जिसके कारण बिधुत फाल्ट एवं लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है पीड़ित किसानों ने एस डी एम से बिधुत सप्लाई सुचारू रूप से चालू करवाते हुए फीडर को हटाए जाने की मांग की है वहीं ज्ञापन देने से पूर्व किसानों ने उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचकर बिधुत बिभाग के खिलाफ अपना बिरोध दर्ज कराया इस दौरान हरगोबिंद दवकाई राहुल कुमार इटौरा शिवेंद्र प्रताप सिंह जुझारपुरा पिंटू सामी रामजी चित्रांगत सिंह गेदोली शिशुपाल सिंह श्यामजी मानवेन्द्र सिंह हर्षित राजदीप सहित सैकड़ों की संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन : बिधुत चैकिंग के दौरान कार्य मे बाधा पहुंचाने पर लिखा मुकद्दमा

Tue Jul 19 , 2022
बिधुत चैकिंग के दौरान कार्य मे बाधा पहुंचाने पर लिखा मुकद्दमा रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)बिधुत बिभाग के उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने दिन सोमवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 18 जुलाई 2022 समय करीब […]

You May Like

Breaking News

advertisement