पाकिस्तान के लिए 14 अगस्त का दिन आजादी का इतिहास बन गया. जबकि भारत के लिए यह दिन किसी विभीषिका से कम नहीं – पीएम मोदी

PM मोदी ने विभाजन में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, कहा- इतिहास का वो दुखद दौर…
पाकिस्तान के लिए 14 अगस्त का दिन आजादी का इतिहास बन गया. जबकि भारत के लिए यह दिन किसी विभीषिका से कम नहीं है. भारत इस दिन को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाता है.
पाकिस्तान जहां आज का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है. वहीं, भारत इस दिन को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रहा है. 14 अगस्त 1947 का दिन भुलाया नहीं जा सकता. उस दिन जहां 200 साल की ब्रिटिश गुलामी के बाद भारत आजाद हो रहा था, तो वहीं इस देश के दो टुकड़े भी होने जा रहे थे. भारत और पाकिस्तान के अलग होने की कहानी दर्दनाक रही. कई घर छूटे, कई लोग टूटे, कई अपने भीड़ में गुम हो गए, तो कई उस त्रासदी में जिदंगीभर के लिए खो गए. पाकिस्तान के एक अलग देश के रूप में उभरने की दास्तां दिल दहलाने वाली है. पाकिस्तान के लिए 14 अगस्त का दिन आजादी का इतिहास बन गया. जबकि भारत के लिए यह दिन किसी विभीषिका से कम नहीं रहा. भारत इस दिन को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ के रूप में मनाता है.
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आज पीएम मोदी ने उन सभी लोगों को याद किया और श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवा दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज ‘विभाजन भयावह स्मृति दिवस’ पर मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना करता हूं.’
पीएम मोदी ने पिछले साल की थी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभाजन के दौरान लोगों के संघर्षों और बलिदान की याद में पिछले साल 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि अब से हर साल 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने यह घोषणा करते हुए कहा था कि बंटवारे का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता.

भारत कल मनाएगा स्वतंत्रता दिवस
उन्होंने कहा था, ‘विभाजन के कारण सामने आई नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को पलायन करना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी.’ साल 1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन द्वारा भारत के बंटवारे के बाद पाकिस्तान का निर्माण एक मुस्लिम देश के रूप में किया गया था. उस दौरान लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था. यही वहीं, बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने की वजह से लाखों लोगों की जान चली गई थी. पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है. जबकि भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करता है.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत-विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों नागरिकों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी - सीएम योगी आदित्यनाथ

Mon Aug 15 , 2022
विभाजन विभाषिका दिवस:लखनऊ। 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत विभाजन की विभीषिका की याद में भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को पूरे देश में मौन जुलूस निकाल कर उस दौर की यादों तरो जाता करते हुए विरोध सपुतो को भी नमन किया। इस दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ता […]

You May Like

advertisement