एंटी क्राइम एंटी ड्रग्स (इंडिया) विंग टीम की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दूसरी बार कुछ जरूरी दवाइयां सिविल हॉस्पिटल को दान में दी गई

एंटी क्राइम एंटी ड्रग्स (इंडिया) विंग टीम की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दूसरी बार कुछ जरूरी दवाइयां सिविल हॉस्पिटल को दान में दी गई।

फिरोजपुर 19 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

एंटी क्राइम एंड ड्रग्स(इंडिया) टीम की तरफ से कुछ ₹1,70,000 की जरूरी दवाइयां सिविल हॉस्पिटल को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दूसरी बार दान में दी गई। सिविल हॉस्पिटल के विशेष डॉक्टर नवीन सेठी और पंकज गुप्ता ने बताया कि इन दवाइयों की अस्पताल में बहुत जरूरत रहती है। तथा यह दवाई मरीजों के लिए काफी उपयोगी होती है। यह दवाई रिंग के डीपी गुप्ता तथा शिवम अरोड़ा ने सीनियर फार्मेसिस्ट हरप्रीत सिंह के सुपुर्द की गई। संस्था की ओर से तकरीबन 20 दिन पहले भी ₹60000 की दवाइयां हस्पताल को दान में दी गई थी। यह दूसरी बार उन्होंने दवाइयां दी है। उपस्थित डॉक्टर्स ने कहा कि संस्था ने ऐसी दवाइयां देकर गरीब मरीजों की सहायता की है।

इस मौके पर टीम के सदस्य सुरेंद्र अरोड़ा, निर्मलजीत सिंह अरोड़ा नेशनल अध्यक्ष, नवीन शर्मा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, राजीव वधवा वाइस ,एवं राकेश जी इत्यादि उपस्थित थे। सभी डॉक्टरों ने सराहनीय कार्य के लिए एनजीओ का धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: लड़की की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, क्षेत्र में फैली सनसनी

Fri Aug 19 , 2022
लड़की की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, क्षेत्र में फैली सनसनी विवेक जायसवाल की रिपोर्ट मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सहित फारेन्सिक डाग स्क्वायड टीम अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के मँगुरगढ़ गांव के सिवान में गन्ने के खेत में एक लड़की का शव मिलने से सनसनी […]

You May Like

Copyright All right reserved to V V News Vaashvara Theme: Default Mag by ThemeInWP

advertisement