रुस की सबसे ऊंची चोटी फतह कर रीना भट्टी ने मनाया अमृत महोत्सव : कमलेश भारतीय

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हिसार 21 अगस्त : हिसार की पर्वतारोही रीना भट्टी ने अमृत महोत्सव पर रुस की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलबरस फतह कर अमृत महोत्सव मनाया । आज रीना भट्टी वापिस आई तो जगह जगह उसका जोरदार स्वागत् किया गया और जिंदल पुल से लेकर उसके घर श्याम नगर तक रोड शो आयोजित किया गया ।
रीना भट्टी ने बताया कि एक पल तो इतनी खुशी हुई तिरंगा फहराने के बाद कि आंखों में आंसू आ गये खुशी से । हम चार लड़कियां थीं एकसाथ लेकिन मैं नौ मिनट पहले पहुंची चोटी पर । हैदराबाद , मध्य प्रदेश और झारखंड से बाकी लड़कियां आई थीं। अब एक ही लक्ष्य है माउंट एवरेस्ट फतेह करने की। रीना भट्टी प्राइवेट संस्थान में काम करती है और अपना सारे वेतन पर्वतारोहण पर ही लगाती है ।
आज रीना भट्टी के घर खूब रौनक थी और उसके मम्मी पापा को लगातार बधाइयां दी जा रही थीं। नन्हे नन्हे बच्चों से लेकर बड़े तक उसे फूलों के हाथ पहना कर स्वागत् कर रहे थे।
रीना भट्टी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस विजय पर दिल खोलकर बधाई दी है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाबी अध्यापक संघ हरियाणा का हसला को पूर्ण समर्थन

Sun Aug 21 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 21 अगस्त : हरियाणा स्कूल लैक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) द्वारा आज तबादलों की गलत प्रक्रिया के विरोध में मुख्यमंत्री हरियाणा के आवास को घेरने की जो घोषणा की है पंजाबी अध्यापक एवं भाषा कल्याण सोसाएटी हरियाणा उसका पुरजोर समर्थन करती है […]

You May Like

advertisement