स्वस्थ रहने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुवि के खेल निदेशालय द्वारा उजाला सिग्नस अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 23 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय द्वारा 23 अगस्त 2022 को उजाला सिग्नस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कुरुक्षेत्र के सहयोग से विश्वविद्यालय में एक निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य चेकअप कैंप का शुभारम्भ करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच कराने से हम आने वाली बीमारियों को सही समय पर रोक भी सकते हैं और उनकी जटिलताओं को और जोखिम को एक हद तक कम कर सकते हैं। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है। सामान्यतः 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच की ज्यादा आवश्यकता होती है, क्योंकि उन्हें खतरनाक बीमारियों से प्रभावित होने की संभावना बढ़ती हुई उम्र के साथ बढ़ती ही जाती है।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि यदि हम कुछ सामान्य जांचों की बात करें तो उच्च रक्तचाप जैसी बीमारी को निरंतर रूप से ब्लड प्रेशर चेक कराने से रोका जा सकता है। वहीं मधुमेह जैसी बीमारी को समय-समय पर ब्लड शुगर फास्टिंग एवं ब्लड शुगर पीपी एवं 3 महीने का एवरेज ब्लड शुगर बताने वाला टेस्ट एचबीए 1सी को करा कर इसका निदान किया जा सकता है।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने सिग्नस अस्पताल की पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए अगले सत्र से इस तरह के कैम्स को बड़े स्तर पर लगाए जाने के बारे में प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कैंप से हम स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा जागरूक हो सकते हैं तथा दवाइयों का उपयोग करने के नकारात्मक बिंदु को खत्म कर सकते हैं।
इस निःशुल्क चिकित्सा कैंप में सिग्नस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कुरुक्षेत्र की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पीयूष राय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक अहलावत, पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत पाटिल, छाती एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुल मंगला, थायराइड शुगर व हृदय विशेषज्ञ डॉ प्रियंका मंगला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता तायल, न्यूरोस्पाइन सर्जन डॉ. मृत्युंजय सरकार, अस्पताल मार्केटिंग हेड महेश मालडा, अनिल, मोहित एवं नर्सिंग स्टाफ मेंबर मिस शैलजा ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर के अंतर्गत निशुल्क टेस्ट किए गए जिसमें स्पायरोमेट्री, पीएफटी, बीएमडी, ईसीजी, ब्लडप्रेशर तथा शुगर टेस्ट इत्यादि शामिल थे। शिविर में लगभग 150 लोगों ने इस निशुल्क कैंप का लाभ उठाया।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. बृजेश साहनी, खेल विभाग के निदेशक डॉ राजेश सोबती, कुवि के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सक डॉ. आशीष अनेजा, प्रोफेसर डॉ रोहताश सिंह एवं सिग्नस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ अस्पताल की पूरी टीम मौजूद रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की दिल्ली शाखा द्वारा बाढ़ पीड़ितों में विशाल खाद्य सामग्री व वस्त्र वितरण

Tue Aug 23 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 दिल्ली : दिल्ली के यमुना खादर में बाढ़ आने से झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग बहुत परेशान थे। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की टीम ने जानकारी मिलते ही आज 23 अगस्त को बाढ़ पीड़ितों के लिए 200 क्विंटल आटा, 200 […]

You May Like

advertisement