उत्तराखंड: हरिद्वार में युवती के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म,

हरिद्वार: दिल्ली से मीटिंग के नाम पर लाई गई एक युवती को शराब के साथ नशीली वस्तु पिलाकर उसके बॉस और एक दोस्त ने एक फ्लैट में कई बार दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नजफगढ़ की रहने वाली एक युवती दिल्ली की एक फर्म में काम करती है। 27 अगस्त की शाम वह कंपनी के काम से अपने बॉस अनिल ठाकुर, उनके पार्टनर राहुल उर्फ आसिफ, फुरकान एवं मोमिन के साथ हरिद्वार आई थी। राहुल मोमिन और फुरकान अलग होटल में रुके थे। जबकि पीड़िता अपने बॉस के साथ अलग होटल में ठहरी थी।
युवती का आरोप है कि 28 अगस्त की शाम मेरे बॉस अनिल उसको उनके फ्लैट पर ले आए। दोनों अलग अलग कमरों में रुके थे। रात में करीब 11 बजे राहुल, फुरकान और मोमिन खाना लेकर आए। आरोप है कि खाने के दौरान इन लोगों ने शराब का एक पैग लगाने के लिए जिद की। जिसके बाद इन लोगों के बहुत ज्यादा कहने पर पीड़िता ने 1 पैग लगा लिया। जिसके बाद उसे नशा होने लगा। खाने और ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाए जाने के कारण युवती को चक्कर आने लगा।

युवती का कहना है कि उसके बाद वो अपने रूम में चली गई। आरोप है कि कुछ देर बाद उसका बॉस अनिल और राहुल उसके कमरे में आए। उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह जब युवती उठी तो उसे अपने साथ हुई दरिंदगी का पता चला। जिसके बाद उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन 29 अगस्त की रात हरिद्वार पहुंचे। परिजन युवती को लेकर कोतवाली रानीपुर पहुंचे।

इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही मामले की गहनता से जांच भी शुरू कर दी गई है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूड़की अपडेट: श्मशान घाट विवाद के चलते ग्रामीणों में रोष,

Tue Aug 30 , 2022
रुड़की स्टोरी ग्रामीणों में गुस्सा : शमशान घाट का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज सैकड़ो ग्रामीणों ने भगवानपुर तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि शमशान घाट को लेकर राजनीति हो रही है और […]

You May Like

advertisement