गणेश महोत्सव में भगवान शिव और माता पार्वती परिवार के साथ पृथ्वी पर वास करते हैं : प. रणबीर भारद्वाज

गणेश महोत्सव में भगवान शिव और माता पार्वती परिवार के साथ पृथ्वी पर वास करते हैं : प. रणबीर भारद्वाज।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

जयराम विद्यापीठ में गणपति महोत्सव पर हो रहा है निरंतर श्री गणेश पूजन।

कुरुक्षेत्र, 1 सितम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की भावना के साथ जयराम विद्यापीठ में निरंतर श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर देवताओं में प्रथम आराध्य विघ्नहर्ता श्री गणेश का पूजन चल रहा है। इस मौके पर ट्रस्टी, श्रद्धालु एवं ब्रह्मचारी पूजन तथा आरती करने के साथ भजनों का गुणगान कर रहे हैं। पूजन करवा रहे आचार्य प. रणबीर भारद्वाज ने कहा कि भगवान शिव पार्वती नंदन के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को पूरा वर्ष इस अवसर का इंतजार रहता है और श्रद्धालुओं में 10 दिनों तक गणेशोत्सव की मस्ती छाई रहती है। उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के दौरान भगवान शिव और पार्वती अपने पुत्र श्री गणेश सहित सहित पृथ्वी पर ही वास करते हैं। सृष्टि में भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। उन्हें बुद्धि, समृद्धि और वैभव का देवता मान कर उनकी पूजा की जाती है। भारद्वाज ने कहा कि इस समय पूरे भारत में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्री गणेश आपसी भाईचारे एवं देश प्रेम का संदेश दे रहे हैं। हमें भी इस समय सर्वकल्याण की भावना से जन सहयोग में जुटे रहना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पेपर लीक मामले में जेई ललित राज एक दिन की पुलिस रिमांड पर,

Thu Sep 1 , 2022
देहरादून: पेपर लीक मामले में जेई ललित राज शर्मा को एसटीएफ ने एक दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लिया है। उससे बिजनौर के धामपुर में ले जाकर पूछताछ होगी। धामपुर में जिस मकान को नकल सेंटर बनाया गया था, वह भी ललित का ही है। ऐसे में यह […]

You May Like

advertisement