सूर्यांश पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न, गतौरा के प्रगति बर्मन ने जीता प्रथम पुरस्कार

जांजगीर-चांपा 02 सितंबर 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सूर्यांश पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। “सूर्यवंशी पर्वत दान का इतिहास, सूर्यांश महामहोत्सव के स्वर्णिम सात वर्ष, सूर्यवंशी समाज के पिछड़ेपन के कारण, सूर्यवंशी समाज का ध्वज एवं सूर्यवंशी समाज की मूलभूत आवश्यकताएंं” शीर्षक पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पोस्टर में सूक्ष्मता से अपने भावों को चित्रित कर अपने सृजनशीलता का परिचय दिया। 12 अगस्त से प्रारंभ सूर्यांश पोस्टर प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित किया गया था।

    पोस्टर प्रतियोगिता में आनलाइन प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन करने पर ग्राम गतौरा बिलासपुर की प्रगति बर्मन पिता राजकुमार बर्मन ने “सूर्यवंशी पर्वतदान का इतिहास” शीर्षक पर बेहतरीन पोस्टर बनाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। “सूर्यांश महामहोत्सव के स्वर्णिम सात वर्ष” शीर्षक पर यातायात नगर बिलासपुर निवासी त्रिमला सूर्यवंशी पिता अभिमन्यु सूर्यवंशी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इंदौर मध्यप्रदेश में रहने वाली गरिमा सूर्यवंशी पिता कार्तिक सूर्यवंशी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया जिन्होंने “सूर्यांश महामहोत्सव के स्वर्णिम सात वर्ष” शीर्षक पर पोस्टर बनाया था‌। पोस्टर प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया जिसमें लव कुमार शेष पिता जमुना प्रसाद शेष पोड़ी (सीपत), ईश्वरी सूर्यवंशी पुराना सरकंडा बिलासपुर, टेसू सूर्यवंशी पिता कुशल कुमार सूर्यवंशी शारदा चौक जांजगीर, चंद्र कुमारी हंस पिता भीमेंद्र हंस गौरव ग्राम सिवनी (नैला), आकृति प्रधान पिता जगदीश प्रधान कैलाश विहार एच.टी.पी.पी. कॉलोनी दर्री (कोरबा), नव्या हंसराज पिता गोपाल हंसराज कमरीद (सारागांव) एवं गुलशन कुमार पिता गंगाराम सूर्यवंशी सकरेली भाठा (बाराद्वार) सम्मिलित हैं।

      उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर देश के गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ समाज के गौरवशाली इतिहास एवं परंपराओं को चित्र के माध्यम से उकेरने के एवं सृजनशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने सृजनात्मकता का परिचय दिया। पुरस्कार चयन मंडल के सदस्यों ने सूक्ष्मता के साथ पोस्टर के सभी पहलुओं का मूल्यांकन करते हुए परिणामों की घोषणा किया। पुरस्कार चयन मंडल में सत्यम भवानी, श्रीमती स्वाति सूर्यवंशी एवं कु. सुजाता प्रधान शामिल रहे। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति एवं सूर्यांश टी.वी. चैनल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सूर्यांश प्रांगण गौरव ग्राम सिवनी में आयोजित किया जाएगा जिसकी सूचना अलग से प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों को अपने द्वारा बनाए गए मूल पोस्टर के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाइक सवार बदमाशों ने किया पूर्व प्रधान पर जानलेवा फायरिंग

Fri Sep 2 , 2022
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया थाना अंतर्गत पेडरा गांव के पास गुरुवार रात पूर्व प्रधान पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। गोली प्रधान के हाथ को छूते हुए निकल गई। मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में […]

You May Like

advertisement