जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में करे पूर्णः कलेक्टर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में अनेक कार्यों का हुआ अनुमोदन

जांजगीर-चांपा 03 सितंबर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की पन्द्रहवीं एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 की तृतीय बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मिशन के समस्त सदस्यों के समक्ष सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुनील कुमार शुक्ला ने जिले में विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। जिस पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत योजनाओं का पुनरीक्षण एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं का कार्योत्तर अनुमोदन, जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाओं का अनुमोदन, जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रदर्शन हेतु वीडियोग्राफी संवाद रायपुर के माध्यम से कराये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कील ट्रेनिंग कार्यों का अनुमोदन, एन.ए.बी.एल. हेतु सक्ती एवं अकलतरा में प्रयोगशाला भवन कार्य का अनुमोदन, जल जीवन मिशन के कार्यों का स्थल पर सूचना हेतु सूचना बोर्ड स्थापना कार्य का अनुमोदन, आय व्यय का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने एवं उपयोग में लाये जा रहे सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ फारिहा आलम सिद्दीकी, वनमण्डलाधिकारी श्री सौरभ सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंह, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, उपसंचालक कृषि, उप संचालक जनसंपर्क, जिला परियोजना कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा विभागीय कर्मचारी श्री राजेश राठौर, श्री निखिल तंबोली, जल जीवन मिशन के परियोजना समन्वयकगण श्री शिव नारायण त्रिपाठी, श्रीमती बीनू साहू, कु. सोनम साहू, श्री महेश शुक्ला, श्री मथुरा प्रसाद यादव, एवं श्री पीयुष पटेल, उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>जल जीवन मिशन के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश</strong>

Sat Sep 3 , 2022
कलेक्टर ने ली जेजेएम अंतर्गत कार्यरत ठेकेदारों की बैठक जांजगीर-चांपा 03 सितंबर 2022/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में जल जीवन मिशन में कार्यरत ठेकेदारों की बैठक ली। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में प्रगति लाने और […]

You May Like

Breaking News

advertisement