डॉ. संजीव कुमारी की पुस्तक ‘पाबूजी की फड़’ का श्री कृष्ण बेदी द्वारा विमोचन

डॉ. संजीव कुमारी की पुस्तक ‘पाबूजी की फड़’ का श्री कृष्ण बेदी द्वारा विमोचन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हिसार : डा0 संजीव कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘पाबूजी की फड़’  का विमोचन आज  माननीय कृष्ण बेदी मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा पाबूजी मंदिर ढिंगसरा फतेहाबाद में किया गया। ‘पाबूजी की फड़’ पुस्तक की विशेषता यह है कि इसमें लक्ष्मण अवतार श्री पाबूजी महाराज के जीवन पर भोपा द्वारा गाए जाने वाले लोकगायन को लिपिबद्ध किया गया है । भारत में पहली बार पाबूजी की फड़ गायन को लिखित रूप में सहेजने का काम किया गया है।
110 पृष्ठों की इस पुस्तक में भगवान पाबूजी महाराज की मान्यताओं को सांस्कृतिक विरासत के रूप में सहेजने का बड़ा काम डॉ. संजीव कुमारी ने किया है। उन्होंने अस्तित्व से जूझती फड़ को संरक्षित करते हुए भगवान पाबूजी के उपासकों को एक अनमोल उपहार भेंट किया है। जिससे करोड़ो उपासकों में अपार प्रसन्नता की लहर है। श्री कृष्ण बेदी जी ने डॉ. संजीव को बधाई देते हुए लेखन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर शौर्य उत्थान सेवा समिति ट्रस्ट व समस्त ग्रामीणवासीयों सहित श्री सुनील कुमार राठौड़, सानवी, श्री बनवारी लाल बटार , परमीत बटार ढाणी पाल व अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व सम्मानित जनों ने डाॅ. संजीव को बधाई प्रेषित की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबू जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर आजमगढ़ पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा

Mon Sep 5 , 2022
बाबू जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर आजमगढ़ पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा आजमगढ़। शहर के पंचशील मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा शिरकत करने पहुंचे यह का पूरा कार्यक्रम बाबू जगदेव प्रसाद बिहार लेलीन को […]

You May Like

Breaking News

advertisement