नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने को प्रशिक्षण शीघ्र:

नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने को प्रशिक्षण शीघ्र:

नियमित टीकाकरण एवं सर्विलांस को सुदृढ़ करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के जारी किया दिशा-निर्देश:
नियमित टीकाकरण को सुदृढ करना अतिआवश्यक: सिविल सर्जन
जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का जल्द ही किया जाएगा आयोजन: डीआईओ

पूर्णिया, 06 सितंबर।
राज्य सरकार नियमित टीकाकरण के तहत पूर्ण प्रतिरक्षण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृतसंकल्पित है। इस संबंध में नियमित रूप से दिए जाने वाले टीके  के स्तर को बढ़ाने को लेकर सभी प्रयास किये जा रहे हैं। नियमित टीकाकरण के सुदृढीकरण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन बहुत ही जल्द किया जाएगा। नियमित टीकाकरण एवं सर्विलांस को सुदृढ़ करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन सहित कई अन्य अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। वही सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के मुक़ाबले नियमित टीकाकरण के कार्यो में थोड़ी कमी देखने को मिलने की संभावना है, जिस कारण बच्चों में खसरा, डीप्थीरिया, निमोनिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस, क्षय रोग, टेटनस, पोलियों, जापानी इंसेफेलाइटिस, डायरिया सहित कई अन्य मामलों के बढ़ने की संभावना बं सकती है। इसलिए नियमित टीकाकरण का सुदृढीकरण जरूरी है।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का जल्द ही किया जाएगा आयोजन: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला स्तर पर जल्द आयोजित होगा।इसमें जिला स्तर से एसीएमओ, आईसीडीएस की डीपीओ, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, डीसीएम, एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में कार्यरत डेटा ऑपरेटर, प्रखंड स्तर से एमओआईसी या नियमित टीकाकरण के नोडल अधिकारी, सीडीपीओ या महिला पर्यवेक्षिका, बीएचएम, बीएम एंड ईओ सहित कई अन्य को प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। प्रतिभागियों की संख्या 50 से अधिक होने पर प्रशिक्षण दो बार में आयोजित किया जा सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस नेता देवेन्द्र ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त

Wed Sep 7 , 2022
कांग्रेस नेता देवेन्द्र ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त।अररियाकांग्रेस के वरिष्ठ नेता रानीगंज प्रखंड निवासी देवेन्द्र ठाकुर के निधन पर अररिया जिला कांग्रेस कमिटी ने शोक व्यक्त किया है। देवेन्द्र ठाकुर काफी समय से बिमार चल रहे थे। इनकी राजनितिक शुरुआत यूथ कांग्रेस से हुई 1978 में युथ कांग्रेस के […]

You May Like

Breaking News

advertisement