राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो टीम छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

जांजगीर-चांपा/राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो टीम छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सर्किट हाउस जांजगीर में किया गया।शिक्षक अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है,शिक्षक खुद जलकर औरों को प्रकाशित करता है,शिक्षक पथ प्रदर्शक होता है गुरु का स्थान हमेशा उँचा होता है,कुम्हार की भांति शिक्षक बच्चों को गढ़ने का कार्य करता है उक्त उदगार मुख्य अतिथि की आसन्दी से प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल ने व्यक्त की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमोलक सिंह प्रदेश सलाहकार ने कहा शिक्षक भावी पीढ़ी को गढ़ने का कार्य करता है,विशिष्ट अतिथि दिलीप साहू प्रदेश संरक्षक,जितेंद्र पटेल,रोहित आजाद संभाग मीडिया प्रभारी,रामकुमार साहू जिलाध्यक्ष ने ज्ञान बाटने वाले गुरु का हर पल सम्मान करते रहने की बात कही।

 कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश संरक्षक बोधीराम साहू ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ लोकगायक सूरज श्रीवास व लोकगायिका सुश्री लक्ष्मी करियारे द्वारा राजगीत की प्रस्तुति से हुआ।मानवाधिकार टीम के सर्वे उपरांत शिक्षा व विविध क्षेत्रों में उपलब्धि  पर चुनिंदा उत्कृष्ठ शिक्षक गोपेश साहू,दीपक कुमार यादव,सुश्री लक्ष्मी करियारे,डॉ राघवेंद्र राठौर,शिवकुमार पटेल,मनबोध कवर,श्रीमती मधु कारकेल,गुलाब साहू प्राचार्य,बालकृष्ण पटेल,नारायण सिंह,विजय प्रधान,रामकुमार कश्यप सहित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह,फ्रेमिंग युक्त सम्मान पत्र, मानवाधिकार का डायरी,लेखनी, बुके, श्रीफल, बेज से सम्मानित किया गया। इस दौरान सक्रिय पदाधिकारी ललित बरेठ,विनोद कर्ष, महावीर निर्मलकर, श्रीमती अनीता पटेल,महेंद्र कश्यप, विष्णु अवतार कश्यप,वीरेंद्र कर्ष,माधुरी बरेठ,राधा देवी कर्ष,श्रीमती मधु साहु,कु संगीता मानिकपुरी,ओंकार सिंह पैकरा सहित पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई : डिपो की रोडवेज बस की टक्कर से मुरादाबाद के ज्योतिषी की मौत

Wed Sep 7 , 2022
हरदोई : डिपो की रोडवेज बस की टक्कर से मुरादाबाद के ज्योतिषी की मौत नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई। नेशनल हाईवे पर हरदोई डिपो की रोडवेज बस ने मुरादाबाद निवासी स्कूटी सवार ज्योतिषी को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। […]

You May Like

Breaking News

advertisement