गणेश विसर्जन यात्रा में उड़ा गुलाल, गूंजे जयकारे

गणेश विसर्जन यात्रा में उड़ा गुलाल, गूंजे जयकारे

जलालाबाद कन्नौज रिपोर्टर मतीउल्लाह
कस्वे में माँ मनसा देवी मंदिर समेत अन्य स्थानों में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करके पूजा-अर्चना करने के बाद शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने विसर्जन यात्रा निकालीं।श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमाओं को लेकर चले तो एक-दूसरे पर गुलाल की बौछार की। भगवान गणेश के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।कस्वे के विभिन्न मार्गों से होते हुए गणेश की प्रतिमा को लेकर चले श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ… जैसे जयकारे लगाए। वहीं गणपति के भजन भी गूंजते रहे। ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते हुए श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे पर गुलाल की बौछार की। श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा को लेकर गंगा घाट का रुख करने लगे।कस्वे में गणेश विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली गईं।इस दौरान रंजीत चौरसिया, सौरभ पाठक,सचिन पाठक,अजय पाठक,भोला गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जसोदा चौकी पुलिस मौजूद रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने क्षेत्र की जनता से मिलकर की जनसुनवाई

Fri Sep 9 , 2022
सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने क्षेत्र की जनता से मिलकर की जनसुनवाई ग्रामीणों ने दिनेश लाल निरहुआ का किया जोरदार स्वागत आजमगढ़: सगड़ी तहसील गोपालपुर विधानसभा कंधरापुर बस्ती उगर पट्टी सांसद दिनेश लाल निरहुआ का हुआ जोरदार स्वागत| सदर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद दिनेश लाल निरहुआ का आजमगढ़ जिले में […]

You May Like

Breaking News

advertisement