कन्नौज। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय अनौगी कन्नौज मे हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ डॉ सुशील कुमार शाक्य प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ । कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए विजय बहादुर असि. प्रोफेसर हिंदी ने इस अवसर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा जन-जन की भाषा है ।अखिलेश यादव असि. प्रोफेसर हिंदी ने हिंदी भाषा के विकास पर प्रकाश डाला। डॉ संजय कुमार सिंह प्रोफेसर इतिहास ने हिंदी को वैश्विक पहचान दिलाई जाने हेतु विशेष प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। हेमेंद्र सिंह असि. प्रोफेसर राजनीति विज्ञान ने कहा कि क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है । इसलिए हिंदी भाषा के फलने फूलने हेतु हमारे विशेष प्रयास वांछनीय है । अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ सुशील कुमार शाक्य ने हिंदी भाषा को समृद्ध बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता पर बल दिया। हिंदी भाषा में पत्र लेखन विशेषकर कार्यालयी हिंदी के प्रति छात्र छात्राओं को विशेष प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं नेहा प्रतिमा आदित्य शिवम आदि द्वारा वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
You May Like
-
3 years ago
उत्तराखंड: पुतला दहन किया,
-
12 months ago
मानदेय बढ़ाने को लेकर चौकीदारों ने किया विरोध प्रदर्शन