बिहार: जिलाधिकारी ने सुनी आम लोगों की समस्याएं,निष्पादन के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सुनी आम लोगों की समस्याएं,निष्पादन के दिए निर्देश

हाजीपुर(वैशाली)प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी यशपाल मीणा आम जनों से उनकी समस्या सुनने राघोपुर प्रखंड पहुंचे।वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपनी मूल समस्याओं से अवगत कराया।जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी विभाग की योजना एवं लोगों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।जिसमें मुख्य रुप से शिक्षा, स्वास्थ्य,नदी से कटाव,सड़क,पुल पुलिया,नल जल योजना,आंगनबाड़ी केंद्र,जन वितरण प्रणाली,प्रधानमंत्री आवास योजना,आरटीपीएस से संबंधित जाति,आय,निवास,जमीन मोटेशन,जमीन मापी,प्रखंड के सभी पंचायतों में लोगों को मिलने वाली योजनाएं शामिल थी।इस दौरान डीडीसी,एडीएम,बीडीओ,सीओ, सीडीपीओ,कृषि पदाधिकारी,शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी विभाग के आला अधिकारी एवं प्रखंड के तमाम पदाधिकारी बैठक में शामिल थे।वहीं जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित आम जनों की समस्याओं के समाधान करने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।आज के कैम्प में कुल 470 आवेदन प्राप्त हुए।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूनिसेफ के अधकरिओं ने की बागनगर पंचायत के अधिकारों व मुद्दों को लेकर चर्चा

Sun Sep 18 , 2022
यूनिसेफ के अधकरिओं ने की बागनगर पंचायत के अधिकारों व मुद्दों को लेकर चर्चा अररियाशुक्रवार को उड़ान परियोजना के अंतर्गत समाज के अलग-अलग तबकों से आने वाले किशोर-किशोरियों ने जोकीहाट प्रखंड के बागनगर पंचायत में अपनी समस्याओं, मुद्दों व अधिकारों को लेकर मुख्य क्षेत्र अधिकारी यूनिसेफ – बिहार के नफ़ीसा […]

You May Like

Breaking News

advertisement