श्री उषा माता मन्दिर में किया सत्संग व निकाली प्रभातफेरी

श्री उषा माता मन्दिर में किया सत्संग व निकाली प्रभातफेरी

फिरोजपुर 18 सितम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

अमृत वेला प्रभात सोसायटी व मन्दिर कमेटी उषा माता मन्दिर नज़दीक केंट बस अड्डा सत्संग कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गुरुवर उषा माता जी के मन्दिर में सत्संग हुआ पहले जय माँ कालोनी में भजन गाते प्रभातफैरी निकाली कलोनी निवासियों ने प्रभातफैरी का प्रशाद बांट कर हर्षउलास से स्वागत किया। सत्संग मे श्री नरायण दास पाली अरुण नंदा करण मोंगा राजेश वासुदेवा अश्वनी शर्मा साजन वर्मा जी ने भजन गाये मन्दिर कमेटी अध्यक्ष श्री के एल गाबा जी ने संस्था की सनातन धर्म के प्रति धर्म के प्रचार विस्तार हेतु हर कार्य की सराहना करी। भविष्य में भी संस्था के सभी सदस्य इसी प्रकार जनसमाज में जनकल्याण के कार्य व समाज को यवाओं को धर्म से जोड़ते रहें। माँ के चरणों मे सामूहिक प्राथना करी इस मौके पर सत्संग में श्री वरिन्द्र शर्मा काकू
प्रदीप चोपड़ा, नीना चोपड़ा, नितिन मंगल, माता जी, कालिया परिवार, रजनी, मोनिका, एडवोकेट अंशुल शर्मा, राजिंदर शर्मा,रमेश बजाज मोना कक्कड़ रविंद्र शर्मा चाचा, नितिन मित्तल गतीन्द्र कमल डिम्पल शकुंतला साहनी दीपक जोशी गुलशन चावला अनिल कालिया संजीव सचदेवा साजन वर्मा इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: भाजपा सरकार ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा पर्व पर घोषित सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया है - रामआसरे विश्वकर्मा

Sun Sep 18 , 2022
विश्कर्मा पुजा जयंती का हुआ समारोह आजमगढ:अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में नरौली स्थित विश्वकर्मा भवन पर विश्वकर्मा पूजा एवं जयंती समारोह का आयोजन आज 18 सितंबर को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा […]

You May Like

Breaking News

advertisement