कन्नौज पारदर्शिता के साथ हुआ ई लाटरी से मदिरा दुकानों का वितरण।

कन्नौज से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट

सभी से नियमों का अनुपालन करते हुए दुकानों में सतर्क रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए व्यापार संचालित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। आज
जनपद में ई लाटरी के माध्यम से 01 देशी एवं 02 विदेशी मदिरा दुकानों का आवंटन किया गया। सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए दुकानें संचालित की जाएं। नियमों का उलंघन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से विदेशी मदिरा की 02 एवं देशी मदिरा की 01 दुकान का आवंटन किया गया। ई लाटरी में विदेशी शराब की कुल 02 दुकानों पर प्राप्त 05 आवेदनों में फुटकर दुकान गांधी नगर वार्ड 22 छिबरामऊ हेतु प्राप्त 01 आवेदन के सापेक्ष कौशलेंद्र कुमार चौहान को आवंटित की गई, एवं तालग्राम रोड छिबरामऊ हेतु प्राप्त कुल 04 आवेदनों के सापेक्ष श्रामती साधना को दुकान का आवंटन किया गया।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सभी आवेदनकर्ताओं से लिखित रूप में ई लाटरी के कोड लेते हुए सभी के समक्ष ई लाटरी प्रक्रिया का प्रारंभ किया एवं कोड के माध्यम से देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान हेतु प्रत्येक बार सिमुलेशन करने के उपरांत रैण्डमाईज़ेशन करते हुए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की गई। पूर्ण प्रक्रिया के उपरांत उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में जानकारी ली जिसमें सभी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए गए एवं किसी के द्वारा कोई शिकायत नही की गई।
ई लाटरी के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री एन के सचान एवं तहसील कन्नौज के आबकारी निरीक्षक श्री रामविजय सिंह, तहसील तिर्वा के आबकारी निरीक्षक श्री अमित कुमार एवं तहसील छिबरामऊ के आबकारी निरीक्षक श्री एम पी सिंह आदि सभी आवेंदनकर्ता उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पांचवें दिन आचार्य ने कृष्ण जन्म की मनमोहक प्रसंग का किया वर्णन

Wed Mar 3 , 2021
इंदरगढ़ कन्नौजपांचवें दिन आचार्य ने कृष्ण जन्म की मनमोहक प्रसंग का किया वर्णनवीं वी न्यूज़ संवाददाता दिव्या बाजपेई इंदरगढ़ क्षेत्र के नई बस्ती कलशान ग्राम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य द्वारा प्रभु श्री कृष्ण के जन्म की कथा का मनमोहक वर्णन किया गया कथा पंडाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement