राज्य अनुसूचित जाति आयोग के नव नियुक्त सदस्य रमेश पैगवार का अभिनंदन

जांजगीर-चांपा 17 नवम्बर 2022/ बुद्धा देव गोड आदिवासी समाज सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने शाल श्रीफल एवम पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार के नियुक्त होने पर खुशी जाहिर किए और समिति के पदाधिकारियों द्वारा साबरिया गोड जाति के विद्यार्थियों के आदिवासी जाति प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराये जिस पर आयोग के सदस्य रमेश पैगवार द्वारा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल जी के सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नियमो में सरलीकरण करने की जानकारी प्रदान किये जिसके अनुसार यदि किसी भी परिवार के मुखिया के नाम पर पुराने मिशल की नकल प्राप्त नहीं होता है तो उस परिवार के मुखिया द्वारा ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर ग्राम सभा या नगरीय निकाय द्वारा प्रस्ताव पारित कर उसका सत्यापित प्रति प्रदान करने पर उसके साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज पेश करने पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा अभिनंदन करने वालों में बूढ़ा देव गोड आदिवासी समाज सेवा समिति के प्रमुख पदाधिकारी दिलीप कुमार गोड,लच्छी गोड, रथ राम गोड, पुटु लाल गोड,छोटू गोड, धनी गोड, श्री राम गोड, संत राम गोड, बजरंग गोड, नरेंद्र गोड,लखन गोड आदि उपस्थित थे.

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: कथा मनोरंजन के लिए नही,मनोमंथनके के लिए है-दिनेशाचार्य जी महाराज या भगवान देखते हैं भक्तों का ह्रदय-दिनेशाचार्य जी महाराज

Thu Nov 17 , 2022
अयोध्या 1:————–6 नवंबर 2012कथा मनोरंजन के लिए नही,मनोमंथनके के लिए है-दिनेशाचार्य जी महाराजयाभगवान देखते हैं भक्तों का ह्रदय-दिनेशाचार्य जी महाराज मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्याबीकापुर क्षेत्र के खौंपुर-कोदैला में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का सप्तम पुष्प विसर्जित करते हुए कथाव्यास महंत दिनेशाचार्य जी महाराज ने बताया कि कथा केवल मनोरंजन के […]

You May Like

Breaking News

advertisement