कन्नौज: खरीफ प्याज की खेती लाभ का सौदा- डॉ अमर सिंह

खरीफ प्याज की खेती लाभ का सौदा- डॉ अमर सिंह

कन्नौज, जलालाबाद संवादाता मतीउल्लाह

गुरुवार को कृषि विज्ञान केन्द्र अनौगी द्वारा क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा में प्रक्षेत्र दिवस पर खरीफ प्याज की फसल में जड़ सड़न रोग की समस्या हेतु 2.5 कि0ग्रा0 ट्राइकोडरमा प्रति हेक्टेयर की दर से भूमि शोधन एवं पुथिया को 8 -10 ग्राम प्रति कि0 ग्रा0 की दर से शोधन करने से जड़ सड़न की समस्या में नियंत्रण हुआ।इस समस्या हेतु केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर अमर सिंह ने किसानों के प्रक्षेत्र पर लगभग 1.0 हे0 क्षेत्र मे ग्राम पचपुखरा एवं पछायपुरवा में खरीफ प्याज की प्रजाति निफाद-53 (N- 53) के 8 प्रथम पंक्ति प्रदर्शनों को कराये जिनके परिणाम आशा अनुरूप रहें।उपज लगभग 200 -220 कुं0/ हे0 रही।डॉ सिंह ने बताया कि जिन किसान भाइयों ने ट्राइकोडर्मा से भूमि शोधन नहीं किया उनकी फसल अधिक बरसात के कारण उपज बहुत प्रभावित हुई।इस कार्यक्रम में लगभग 20 कृषकों ने भाग लिया।इस दौरान,राहुल कुशवाहा,सर्वदीप कुशवाहा,सुरजीत कुशवाहा इत्यादि का सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार: घर मे प्रिंटर लगाकर छाप रहा था 100 और 200 के नकली नोट,

Thu Nov 24 , 2022
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकानदार को 100 और 200 रुपये का नकली नोट चला रहे एक शातिर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके धीरवाली ज्वालापुर स्थित घर पर छापा मारा तो कुल 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। नोट […]

You May Like

Breaking News

advertisement