मेहनगर आज़मगढ़: पीसीआर पर आये अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त असलहा व कारतूस व अन्य सामान बरामद

थाना- मेंहनगर
पीसीआर पर आये अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त असलहा व कारतूस व अन्य सामान बरामद

वादिनी थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ ने सूचना दिया कि मेरे पति दिनांक 6.7.2022 को वशिष्ठ चौहान पुत्र इन्द्रजीत चौहान निवासी ग्राम- देवईत थाना मेंहनगर के साथ अपनी गाड़ी से आवश्यक काम से सुबह 8 बजे इलाहाबाद के लिए घर से निकले थे। मेरे पति ने फोन के हमें बताया कि हम लोगो को कुछ बदमाश किस्म के लोगो ने अपहरण कर लिया है। प्रति व्यक्ति को छोड़ने के लिए 5 लाख के फिरौती माँगी जा रही है के सम्बन्ध में पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। थानाध्यक्ष बसन्त लाल के द्वारा अभियोग उपरोक्त की विवेचना सम्पादित करते हुए अभियुक्त 1.विकास पटेल पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम सेमरा वीरभानपुर थाना मऊ आइमा जनपद प्रयागराज 2.अनिकेत पटेल पुत्र स्व0 रामनेवाज ग्राम बाराडीह थाना मऊ आईमा जनपद प्रयागराज 3.अविनाश कुमार पटेल पुत्र मान सिह पटेल ग्राम भगवतीपुर उर्फ खुटहना थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज 4.राज सिह वर्मा उर्फ राज पटेल पुत्र कृष्णचन्द पटेल निवासी कलुआपुर (हरिसेनगंज बाजार) थाना सोराव जनपद प्रयागराज 5.मीना देवी पत्नी रामसूरत पटेल सा0 काशीपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्ता मीना देवी उपरोक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की अनवरत दबिश व भारी पुलिस बल के दबाव के पश्चात अन्य अभियुक्त द्वारा मा0 न्याया0 में आत्मसमर्पण कर लिया गया। जिन्हे पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर अभियुक्त की निशा देही पर आज घटना में प्रयुक्त असलहा व कारतूस तथा अन्य सामान बरामद किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लेखपाल व पाटीदार की मिली भगत से पीड़ित लगा रहा तहसील के चक्कर नहीं मिल रहा न्याय

Sat Nov 26 , 2022
लेखपाल व पाटीदार की मिली भगत से पीड़ित लगा रहा तहसील के चक्कर नहीं मिल रहा न्याय मेहनगर तहसील के कबूतरा गांव के रहने वाले सतीश कुमार ने बताया कि हम तीन पाटीदार है। जिसमें गर्मी के मौसम में बंटवारा होना है। जिसको लेकर तहसील में शिकायत दर्ज की गई […]

You May Like

Breaking News

advertisement