पुलिस इंस्पैक्टर के बेटे ने अपनी ही नन्ही बेटु को किया जबरी अगवाह, मां-पुत्र सहित चार नामजद

घरेलू विवाद

👉(पुलिस इंस्पैक्टर के बेटे ने अपनी ही नन्ही बेटु को किया जबरी अगवाह, मां-पुत्र सहित चार नामजद)

मोगा, 06 मार्च (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) :

जिले के गांव रौली निवासी पुलिस इंस्पैक्टर चमकौर सिंह के बेटे सुखपाल सिंह ने पति-पत्नी के मध्य चलते आ रहे घरेलू विवाद को लेकर अपनी ही नन्ही बेटी को जबरी अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सबंध में धर्मकोट पुलिस द्वारा रानो बाई निवासी गांव कावां की शिकायत पर सुखपाल सिंह, उसकी परमजीत कौर दोनो निवासी गांव रौली, बड्डा सिंह तथा कालू के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कथित आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में रानो बाई ने कहा कि वह आंगनवाडी सैंटर कावां में हैल्पर की नौकरी करती है, हमारे गांव की हरदीप कौर की शादी सुखपाल सिंह निवासी गांव रौली के साथ हुई थी, जिस की एक 3 वर्षीय बेटी नानकजोत कौर है, उसने कहा कि हरदीप कौर का अपने पति तथा ससुराली परिवार के साथ घरेलू विवाद के चलते वह अपने मायके घर रह रही थी और उसकी मां भी आंगनवाडी सैंटर में काम करती है, गत 1 मार्च को जब नानकजोत कौर को उसकी नानी आंगवाडी सैंटर उसको अपने साथ लेकर आई तो कथित आरोपी दीवार फांदकर आंगनवाडी सैंटर में घुस आए और सुखपाल सिंह अपनी नन्ही बेटी नानकजोत कौर को अपने साथियों की मदद से जबरदस्ती उठाकर अपने साथ लेजाने लगा तो मैने विरोध किया और उन्हे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कथित आरोपी मेरे साथ धक्कामुक्की करके नानकजोत कौर को अपनी गाडी में बैठाकर ले गए, इस मामले की जांच कर रहे थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि कथित आरोपियों के साथ हरदीप कौर की अपनी बेटी को वापस करवाने के लिए बातचीत चल रही थी लेकिन उसके पति तथा ससुराली परिवार ने उसकी बेटी को वापस नही किया, जिस पर उन्होने पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है, जिन के जल्दी काबू आ जाने की संभावना है!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीर निगाहे की दरगाह पर श्रद्धालुओ को सोसायटी ने बांटे मास्क-

Sun Mar 7 , 2021
पीर निगाहे की दरगाह पर श्रद्धालुओ को सोसायटी ने बांटे मास्क-मोगा, 06 मार्च (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता, मोगा)-साईं बाबा लंगर समाज सेवा सोसायटी की ओर से वीरवार साय पीर बाबा निगाहें की दरगाह पर नतमस्तक होने आए श्रद्धालुओं को मास्क वितरित किए गए। सोसायटी के अध्यक्ष सोनू अरोड़ा ने कहा कि […]

You May Like

advertisement