निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प में सैकड़ों हजारों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

रोगियों को नि: शुल्क जांच, परामर्श एवं दवाई के साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने की मिली सुविधा

जांजगीर: सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी में आयोजित "सूर्यांश मेगा मैडिकल कैम्प एवं कृत्रिम अंगदान शिविर" मे 18 दिसंबर को सैकड़ों लोगों ने बिमारियों की जांच एवं उपचार कर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया एवं नि: शुल्क दवाईयां प्राप्त किया। बी. पी. एवं शुगर परीक्षण के लिए अलग स्टाल बनाया गया था जहां संबंधित मरीज अपना परीक्षण करा रहे थे।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मेगा मैडिकल कैम्प व कृत्रिम अंग एवं कैलिपर निर्माण शिविर में दिल्ली एम्स एवं अमृता अस्पताल रायपुर के कैंसर सर्जन विशेषज्ञ डॉ. भरत भूषण खुर्से, डॉ. पुष्पेंद्र पटेल के साथ करूणा श्री केंसर अस्पताल के डॉ. नीलम लदेर एवं डॉ. प्रशान्त कसेर ने शिविर में कैंसर से पीड़ित रोगियों का परीक्षण कर परामर्श दिया। वंदना मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बिलासपुर के डॉ. संतोष उद्देश एवं डॉ. राजेश्वरी उद्देश ने स्त्री एवं प्रसूति रोगों से संबंधित रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया। उनके साथ वंदना मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान किया।

       इसके साथ ही मेगा मेडिकल कैंप में जिला अस्पताल जांजगीर के जनरल फिजिशियन डॉ. अनिल जगत एवं डॉ.आलोक मंगलम ने तथा डॉ. अनिल बनर्जी ने तथा शिशुओं एवं बाल रोगो के लिए किलकारी अस्पताल जांजगीर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश पटेल ने तथा नाक, कान, गला रोग के बिमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉ. संदीप साहू ने शिविर में रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया। जनरल सर्जरी विशेषज्ञ के रूप में सिम्स बिलासपुर में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनोद तामकनंद, डॉ. यू. के. मरकाम ने तथा पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी राठौर ने मोहित नेत्रालय जांजगीर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.मनोज राठौर ने अपने सहयोगियों के साथ नेत्र संबंधी रोगों की जांच एवं उपचार किया।

    दांतों के विभिन्न बिमारियों का उपचार दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. व्ही. के. पैगवार, डॉ. सुशील सूर्यवंशी, डॉ. योगेश कुमार एवं डॉ. सुरेश प्रभाकर ने आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. वर्षा अग्रवाल एवं डॉ. दर्शना भारती ने तथा होम्योपैथी विशेषज्ञों में डॉ.विजय आनंद बघेल, डॉ. रथराम पालेकर एवं डॉ. संतनदास हंसराज के के साथ फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. ऋतुराज सिंह एवं अन्य चिकित्सकों ने शिविर में दूर-दूराज से आये रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया।

    स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में इस बार "आयुष्मान कार्ड" बनाने के लिए भी एक स्टाल लगाया गया था जिसमें आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के साथ उपस्थित नागरिकों का "आयुष्मान कार्ड" बनाया जा रहा था। सूर्या नर्सिंग कॉलेज जांजगीर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने स्वास्थ्य परीक्षण के विभिन्न कार्यों में सहयोग किया जिसमें रोगियों के पंजीयन एवं दवा वितरण का कार्य सम्मिलित था।

       उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि इस निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प में लगभग पांच सौ से अधिक रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करा लाभ लिया। अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परीक्षण एवं उपचार करते हुए नि: शुल्क दवाईयां वितरित किया। स्वास्थ्य शिविर में जांजगीर के अलावा कोरबा एवं बिलासपुर क्षेत्र के मरीजों ने भी अपना उपचार कराया स्वास्थ्य लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में ताराचंद रत्नाकर, राम लखन सूर्यवंशी, बी.आर. सत्यार्थी, देव कुमार पारकर, चंद्र प्रकाश सूर्या, हरि परिहार, राजू मंजारे, श्याम कार्तिक सूर्यवंशी, तीजराम लाठिया, रामनारायण प्रधान, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, फिरत किरण, संजय पैगवार, सुखदेव प्रधान, उमाकांत टैगोर, शिव प्रधान, संजय लसार, गुलशन सूर्यवंशी, सरदेश लदेर, संजय फर्वे, अरविंद सूर्यवंशी, देवेंद्र पंकज, रघुराज गढ़ेवाल, जयप्रकाश खरे, हेमलता करियारे, नीरा प्रधान, भावना पैगवार, स्वाति सूर्यवंशी, प्रीति चौरसिया, प्रिया भवानी, उषा सूर्यवंशी,सरिता डहरिया एवं मेघा प्रधान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

     मेगा मेडिकल कैंप के बाद सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 24, 25 एवं 26 दिसंबर तक किया गया है जिसकी तैयारियां जोरों पर है। इस वर्ष भी उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से आए हुए कलाकार महा महोत्सव स्थल का सौंदर्यीकरण एवं साज-सज्जा कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टेट लेवल लीगल लिटरेसी कॉम्पटिशन के लिए गुरुकुल के छात्रों का चयन

Mon Dec 19 , 2022
स्टेट लेवल लीगल लिटरेसी कॉम्पटिशन के लिए गुरुकुल के छात्रों का चयन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 19 दिसंबर : गुरुकुल कुरुक्षेत्र के दो छात्रों का चयन स्टेट लेवल लीगल लिटरेसी कॉम्पटिशन के लिए हुआ है जिसे लेकर गुरुकुल में जश्न का माहौल है। गुरुकुल […]

You May Like

Breaking News

advertisement