बिहार: यूनिसेफ़ की राज्य स्तरीय टीम द्वारा बायसी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

यूनिसेफ़ की राज्य स्तरीय टीम द्वारा बायसी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

यूनिसेफ़ के सहयोग से जिला स्तरीय कार्ययोजना पर बनी सहमति: जिलाधिकारी
बच्चों एवं माताओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं रहन सहन को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता: डॉ एसएस रेड्डी

पूर्णिया, 22 दिसंबर।
जिलाधिकारी ने यूनिसेफ की पांच सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं रहन-सहन में सुधार करने एवं ज़िले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया गया कि यूनिसेफ़ के द्वारा जितनी भी कार्ययोजना बनाई गई है, उन सभी में काफ़ी हद तक सुधार हुआ है। यूनिसेफ़ द्वारा विगत कई वर्षों में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग किया गया है। अभी भी जिला स्तर पर विशेष रूप से कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहार्ष भगत, जिला उपविकास आयुक्त मनोज कुमार, यूनिसेफ़ के वरीय सलाहकार सह पूर्व आईएएस अधिकारी रजनीश कुमार महाजन, स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एसएस रेड्डी, प्रोग्राम मैनेजर शिवेंद्र पांड्या, सेनिटेशन विशेषज्ञ प्रभाकर सिन्हा, शिशु सुरक्षा विशेषज्ञ बंकू बिहारी, पोषण अधिकारी डॉ संदीप घोष, स्थानीय क्षेत्रीय सलाहकार शिव शेखर आनंद, नंदन कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

बच्चों एवं माताओं को  स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं रहन सहन को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता: डॉ एसएस रेड्डी
यूनिसेफ़ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एसएस रेड्डी ने बताया कि ज़िले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण सुधार को लेकर यूनिसेफ़ की टीम ने बायसी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्थानीय सीएचसी का बारीकी से मुआवना किया। इसमें बच्चों एवं माताओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं रहन-सहन को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। जब तक इन चीजों पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाएगा, तब तक बाल- विवाह में कमी नहीं आएगी। बाल विवाह होने से जच्चा एवं बच्चा दोनों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। स्वास्थ्य संस्थानों में आधारभूत संरचना के साथ ही सामाजिक जागरूकता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में शामिल किया जा सकता है ताकि इनलोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी सही समय पर मिल सके।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार को लेकर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना पर की गई चर्चा: क्षेत्रीय सलाहकार
यूनिसेफ़ के क्षेत्रीय सलाहकार शिव शेखर आनंद ने बताया कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित डीआईओ सभागार में जिले में कार्य करने वाले अन्य सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उनलोगों से आने वाले दिनों के लिए जिला स्तर पर बनाए जाने वाले कार्ययोजना को लेकर आवश्यक सुझाव की मांग की गई। इसमें यूनिसेफ़ के वरीय सलाहकार सह पूर्व आईएएस अधिकारी रजनीश कुमार महाजन एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एसएस रेड्डी के साथ ज़िले के सभी सहयोगी संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार करने एवं बेहतर तरीके से कार्ययोजना बनाए जाने को लेकर विस्तृत जानकारी ली गई। इस अवसर पर डीआईओ डॉ विनय मोहन, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीएमएनई आलोक कुमार, केयर इंडिया के डॉ देवब्रत महापात्रा, पिरामल स्वास्थ्य के संजय कुमार झा एवं जियाउद्दीन, जपाइगो के विनय गुप्ता, जीविका के डीपीएम सुनिर्मल, यूएनडीपी के रजनीश पटेल, देवाशीष घोष सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>अमृतसर और कोलकाता के बीच चलने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस की पुनर्बहाली</em>

Fri Dec 23 , 2022
अमृतसर और कोलकाता के बीच चलने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस की पुनर्बहाली फिरोजपुर 23 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement