पवई आज़मगढ़: 105 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व अन्य सामग्री के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, गैंगेस्टर एक्ट सहित कई मुकदमें दर्ज

थाना पवई

105 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व अन्य सामग्री के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, गैंगेस्टर एक्ट सहित कई मुकदमें दर्ज
आज दिनांक 23.12.2022 को उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय हमराह मित्तूपुर बाजार में मौजूद थे कि सूचना मिली कि राजेश अग्रहरि , बृजेश अग्रहरि पुत्रगण रामधनी अग्रहरि निवासी मित्तूपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ व मोतीलाल गुप्ता पुत्र रामदेव गुप्ता व शशि कुमार पुत्र मोतीलाल गुप्ता निवासीगण मित्तूपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ जो पूर्व में भी अवैध अपमिश्रित जहरीली शराब बनाने व बेचने के अपराध में जेल गये थे पुनःजेल से छूटकर अवैध अपमिश्रित जहरीली शराब बनाने व बेचने हेतु मित्तूपुर पेट्रोल पम्प के सामने 100 मीटर अन्दर जंगल झाड़ी में एक खण्डहर है जिसमें कोई नही रहता उसी में अपमिश्रित कच्ची दारू में नमक, यूरिया, नौसादर, फिटकरी मिलाकर अधिक तीब्र बनाकर बेचने के लिए प्लास्टिक की पन्नी में भर रहे है यदि जल्दी करे तो वे लोग पकड़े जा सकते है और माल बरामद हो सकता है । पुलिस बल उक्त खण्डहर को चारो तरफ से घेर लिए कि पुलिस की आहट पाकर चारो ब्यक्ति सामान छोड़कर भागने लगे कि तीन ब्यक्तियो को मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा एक ब्यक्ति मौके से तेजी से झाड़ी की तरफ भाग गया जिसका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा ।
पकडे गये तीनो व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः1. राजेश अग्रहरि पुत्र रामधनी अग्रहरि निवासी मित्तुपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष 2. मोतीलाल गुप्ता पुत्र रामदेव गुप्ता अग्रहरि निवासी मित्तुपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र 51 वर्ष 3. शशि कुमार पुत्र मोतीलाल गुप्ता निवासी मित्तुपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष बताये
तथा भागने वाले ब्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम राजेश अग्रहरि ने बताया कि वह मेरा छोटा भाई बृजेश अग्रहरि पुत्र रामधनी निवासी मित्तुपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष बताया गया । पकडे गये तीनो व्यक्तियों का यह कार्य अन्तर्गत धारा 272/273 भादवि व धारा 60(A)आबकारी अधिनियम का दण्डनीय अपराध है का बोध कराते हुए समय करीब 7.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोगः-
1- मु0अ0सं0 350/22 धारा 272,273 भादवि व 60(ए) आबकारी अधि0 थाना पवई आजमगढ
आपराधिक इतिहासः-

  1. राजेश अग्रहरि पुत्र रामधनी अग्रहरि
    1.मु0अ0सं0 58/21 धारा 419,420,467,468,471,272,273,120 बी भादवि व 60(A)आबकारी अधिनियम थाना पवई जनपद आजमगढ़
    2.मु0अ0सं0 60/21 धारा 3/7 ईसी0 एक्ट थाना पवई आजमगढ
  2. मु0अ0सं0 111/21 धारा 3(1) यूपी0 गैगेस्टर एक्ट थाना पवई आजमगढ
  3. मु0अ0सं0 74/21 धारा 272,273,120बी भादवि व 60(A) आबकारी अधिनियम थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
  4. मु0अ0सं0 71/21 धारा 60(A) आबकारी अधिनियम व 272,302,201,420, 476,468,471 भादवि थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर
  5. मु0अ0सं 133/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर
  6. मोतीलाल गुप्ता पुत्र रामदेव गुप्ता अग्रहरि
  7. मु0अ0सं0 58/21 धारा 419,420,467,468,471,272,273,120बी भादवि व 60(A)आबकारी अधिनियम थाना पवई जनपद आजमगढ़ 2 . मु0अ0सं0 71/21 धारा 60(A) आबकारी अधिनियम 272,302,201,420,476,468,471 भादवि थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर 3 . मु0अ0सं0133/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर
    1. मु0अ0सं0 68/21 धारा 60(A) आबकारी अधिनियम थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ
    2. मु0अ0सं0 111/21 धारा 3(1) यूपी0 गैगेस्टर एक्ट थाना पवई आजमगढ
  8. शशि कुमार पुत्र मोतीलाल गुप्ता
    1. मु0अ0सं0 58/21 धारा 419,420,467,468,471,272,273,120बी भादवि व 60(A)आबकारी अधिनियम थाना पवई जनपद आजमगढ़
    2. मु0अ0सं0 71/21 धारा 60(A) आबकारी अधिनियम 272,302,201,420,476,468,471 भादवि थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर
    3. 133/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर
    4. मु0अ0सं0 111/21 धारा 3(1) यूपी0 गैगेस्टर एक्ट थाना पवई आजमगढ
      गिरफ्तार अभियुक्तः-
  9. राजेश अग्रहरि पुत्र रामधनी अग्रहरि निवासी मित्तुपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष
  10. मोतीलाल गुप्ता पुत्र रामदेव गुप्ता अग्रहरि निवासी मित्तुपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र 51 वर्ष
  11. शशि कुमार पुत्र मोतीलाल गुप्ता निवासी मित्तुपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष
    बरामदगीः-
    1- 105 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब , नमक 12 किग्रा0, यूरिया 02 किग्रा0 , नौसादर 01 किग्रा0, फिटकरी 01 किग्रा0
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
    1- उ0नि0 पवन कुमार सिंह उ0नि0 रामकिशोर शर्मा हे0का0 अशोक कुमार का0 अरूण राजभर का0 जितेन्द्र कुमार थाना पवई, आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अहरौला आज़मगढ़: चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण; चोरी गये सामान (कीमत लगभग 2.5 लाख रूपये) बरामद तथा अवैध कट्टा व कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Fri Dec 23 , 2022
थाना – अहरौला चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण; चोरी गये सामान (कीमत लगभग 2.5 लाख रूपये) बरामद तथा अवैध कट्टा व कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार ➡पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण– दिनाकं 21.12.2022 को वादी मुकदमा श्री रामअचल यादव पुत्र जगरोपन यादव ग्राम- गहजी थाना -अहरौला जनपद- […]

You May Like

Breaking News

advertisement