बरेली: एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बसूली की वीडियो बॉ़यरल होने पर किला थाना में तैनात दो दरोगा व एक सिपाही सस्पेंड़ तथा चौकी गढी़ पर तैनात सभी सिपाहियों को किया लाईन हाजिर

एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बसूली की वीडियो बॉ़यरल होने पर किला थाना में तैनात दो दरोगा व एक सिपाही सस्पेंड़ तथा चौकी गढी़ पर तैनात सभी सिपाहियों को किया लाईन हाजिर

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली।थाना किला पुलिस का उगाही का वीडियो वायरल हो गया है। जिससे पूरे जिले की पुलिस विभाग में वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। उगाही के पैसो के बंदरबाट की वीडिया वायरल होने के बाद एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना किला की गढ़ी चौकी पर तैनात सभी पुलिस कर्मिया पर कार्रवाई की गई है। चौकी प्रभारी रजनीश कुमार तिवारी, थाने में तैनात सबइंस्पेक्टर रवि शर्मा और सिपाही उत्तम सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने सस्पेंड कर दिया है। जबकि पुलिस चौकी पर तैनात अन्य नौ सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। उगाहीबाज पुलिस कर्मियों के लिए एसएसपी ने बड़ा संदेश दिया है। इस मामले की विभागीय जांच भी कराई जा रही है।बता दें कि किला थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी पर तैनात एसआई रजनीश कुमार तिवारी का एक वीडिया वायरल हो रहा है। जिसमें चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार सिपाही उत्तम कुमार से बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं। चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार तिवारी उगाही के पैसों को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान वह किला थाने में तैनात दूसरे दरोगा रवि शर्मा को बहुत
बड़ा दलाल बता रहे हैं।
किला थाने की पुलिस चौकी गढ़ी दलालों का गढ़ भी बन गई थी। ज्यादातर मामले पुलिस चौकी पर ही दलालों के जरिए निपटा देती थी। बड़े से बड़े मामले में पुलिस चौकी पर ही दलाल पुलिस से मिलकर रफा-दफा कर देते हैं। चर्चा कि गढ़ी चौकी एक सट्टेबाज पर भी काफी मेहरबान थी। पुलिस की मेहरबानी के कारण ही सट्टेबाज खुले आम सट्टा लिखता था।
बता दें कि 12 दिसंबर को एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के तबादले किए थे। इस दौरान उन्होने गढ़ी चौकी पर तैनात दरोगा संजीव कुमार को हटाकर चौकी का कार्यभार एसआई रजनीश कुमार तिवारी को सौंपा था। रजनीश कुमार ने 13 दिसंबर को चौकी का कार्यभार संभाला था। इसके बाद दस दिन में ही उन्होने उगाही के लिए सिपाहियों को पूरी तरह से ट्रेंड कर लिया था, जिसके बाद 11 दिन उगाही का बम फटा तो पूरी चौकी का स्टाफ ही बदल गया।पैसो के बंदरबाट को लेकर दरोगा रजनीश कुमार पैसा कहां-कहां तक जाता है। इसको भी बताते हुए सुनाई दे रहे हैं। सिपाही से हो रही। एसएसपी की कार्रवाई से उगाही बाज पुलिस कर्मियों में दहशत
अपनी इमानदार छवि और लोगों की मदद के लिए चर्चाओं में रहने वाले एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने 12 पुलिस कर्मियों पर एक साथ कार्रवाई कर बड़ा संदेश दिया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से साफ है कि भ्रष्टाचार में लिप्सि पुलिस कर्मियों पर ऐसे ही कठोर कार्रवाई की जाएगी, उनका साथ देने वालों पुलिस कर्मियों भी किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। एसएसपी की इस कार्रवाई से जिले भर के उगाहीबाज और भ्रष्टाचार में लिप्ति पुलिस कर्मियों में दहशत का माहौल है। पुलिस कर्मी एक ही दिन में इमानदारी के रास्ते पर दिख रहे हैं।
एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई ।वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक वीडिया पहुंचने के बाद एसपी सिटी राहुल भाटी को मामले की जांच सौंपी गई। एसपी सिटी राहुल भाटी ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। जिसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने गढ़ी चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार तिवारी और किला थाने में तैनात एसआई रवि शर्मा और सिपाही उत्तम कुमर को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा गढ़ी चौकी पर तैनात सभी नौ सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया, सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है।इस बातचीत का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामले की चौकी पर तैनात दरोगा रजनीश कुमार तिवारी और दरोगा रवि शर्मा व सिपाही उत्तम सिंह को सस्पेंड कर जांच कराई जाएगी। जबकि चौकी पर तैनात सभी नौ सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: आग और आपदा जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्वयं होना पड़ेगा प्रशिक्षित

Sat Dec 24 , 2022
आग और आपदा जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्वयं होना पड़ेगा प्रशिक्षित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : शनिवार को फायर ड्रिल व आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम तिलक इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया यह प्रशिक्षण वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर द्वारा कॉलेज के अध्यापकों, एन सी सी विद्यार्थियों व […]

You May Like

Breaking News

advertisement