धूप रही नदारद, कोहरे व हवाओं ने बढ़ाई ठंड , लोगों ने आग का लिया सहारा

धूप रही नदारद, कोहरे व हवाओं ने बढ़ाई ठंड , लोगों ने आग का लिया सहारा
✍️, कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी के साथ सिद्धार्थ गुप्ता
कन्नौज। साल के तीसरे दिन भी शीतलहर और सर्दी का सितम जारी रहा। दोपहर को निकली हल्की धूप भी गलन और ठंड के सामने बेअसर रही। सर्द हवाओं से ठिठुर रहे लोग आग सेंकते नजर आए। बांदा का न्यूनतम तापमान सात और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि चित्रकूट का अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार मंगलवार को दोपहर तक धूप नजर नहीं आई। कोहरे की धुंध छाई रही। दृश्यता भी कमजोर रही। तमाम वाहन चालक लाइट जलाकर निकले। दिन चढ़ने के साथ कुछ कोहरा छटा तो हल्की धूप निकल आई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। कुछ देर बाद फिर धूप नदारद हो गई। सर्द हवाओं के चलते पूरे दिन ठिठुरन बनी रही। ठंड से बचने की लोग जुगत करते रहे। शाम होते ही कोहरे संग सर्द हवाओं से फिर लोग ठिठुरने लगे। रात 10 बजे के बाद जरूरतमंद ही सड़कों पर नजर आए। घरों, प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक जगहों पर लोग अलाव तापते ठंड से बचने का प्रयास करते देखे गए। ठंड के कारण किसान परेशान हैं। कोहरे व जोरदार सर्दी के बीच दलहनी तिलहनी फसलों में पाला व रोगों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। लोगों ने शीतलहर सर्दी से बचाव के लिए आग जलाकर उसका सहारा लिया। सर्दी से बचाव के लिए आग ही एकमात्र सहारा बनी हुई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>पंचायत राज अधिकारी ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण</em>

Wed Jan 4 , 2023
पंचायत राज अधिकारी ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण ✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी के साथ मतीउल्लाहकन्नौज । गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्रामपंचायत सौंसरापुर एवं गुगरापुर बांगर में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रवंधन के अंतर्गत चल रहे कार्यों का, निर्माणाधीन सी एस सी तथा ग्राम सचिवालय का जिला पंचायत राज […]

You May Like

advertisement