आज़मगढ़: लोगो के पैन कार्ड व आधार कार्ड को ऐडिट कर फर्जी तरीके से लाखों रूपये के लोन लेकर फजी बैंक खातो में ट्रान्सफर कर लोन के रूपये डकारने वाला अभयुक्त गिरफ्तार

लोगो के पैन कार्ड व आधार कार्ड को ऐडिट कर फर्जी तरीके से लाखों रूपये के लोन लेकर फजी बैंक खातो में ट्रान्सफर कर लोन के रूपये डकारने वाला अभयुक्त गिरफ्तार


आवेदक साराांश अग्रवाल व ररषभ अग्रवाल ननवासीगण पत्थलगाांव नजला जशपरु छत्तीसगढ़ ने उच्चानधकारीगणो को प्राथथना
पत्र प्राप्त हुए थेकी मेरे पैन काडथ व आधार काडथ को एनडट कर नकसी अज्ञात व्यनि ने अपनी फोटो लगाकर हीरा पट्टी आजमगढ़ का पता
डालकर फजी तरीकेसेलाखों रूपये के लोन लेकर बैंक खातो में ट्रान्सफर कर लोन केरूपयेननकाल नलया गया ह.ैपनै काडथनांबर मेरा
होनेकी वजह सेसम्बांनधत बैंक लोन का पैसा जमा करने की नलए हमे बार बार नोनटस नदया जा रहा है, जबनक हमने कोई लोन नहीं नलया
है।
उि नशकायत पर तत्काल सांज्ञान लेतेहुए श्रीमान अपर पनुलस महाननदशे क, साइबर क्राइम मख्ुयालय लखनऊ, एांव श्री अनरुाग
आयथ, पनुलस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ केननदशेानसुार तकनीकी सांसाधनो का प्रयोग करतेहुए साइबर क्राइम थाना पररक्षेत्र आजमगढ़
टीम द्वारा अनभसचूना सांकलन करके कायथवाही प्रारम्भ की गयी तो उि प्राथथना पत्र की जाच से नशवम यादव पत्रु रामप्रसाद यादव ननवासी
ग्राम पकरडीहा थाना अतरौलीया जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। कल नदनाांक 09-01-2023 को श्री नवमल प्रकाश राय,
प्रभारी ननरीक्षक साइबर क्राइम थाना व् टीम उपरोि जााँच मेंमामरू थेकी जररयेलोकेशन केआधार पर प्रकाश मेंआयेव्यनि नशवम
यादव पत्रु रामप्रसाद यादव ननवासी ग्राम पकरडीहा थाना अतरौलीया जनपद आजमगढ़ को अतरौनलया बाज़ार से नगरफ्तार नकया गया
तथा उसकेपास सेअपराध मेंप्रयिु कई आधार काडथ, पैन काडथ, पासबकु व्एटीएम काडथ बरामद नकया गया। तत्पश्चात आरोपी को
म0ुअ0स0 ां 02/2023 धारा 419,420,467,468,471 IPC व 66C, 66D IT Act में मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 आजमगढ़ के समक्ष
प्रस्तुत नकया जा रहाह।ैं
पूछ-ताांछ अडभयक्तु – अनभयिु नशवम यादव से उि अपराध केसम्बन्ध मेंपछू-ताांछ की गयी तो बताया की मैंपहलेगड़ुगााँव मेंओप्पो
मोबाइल फाइनेन्स में काम करता था जहााँ से लोगो का आधार काडथ व पेन काडथ की साफ्ट कापी को सेव कर लेता था बाद में उसी पेन
काडथ व आधारकाडथ में फजी अपना फोटो एनडट कर लोन लेने का काम करता था. ऐसे ही मैने साराांश अग्रवाल व ऋषभ अग्रवाल ननवासी
पत्थलगाांव नजला जशपरु छत्तीशगढ़ केनाम की आधार काडथव पेन काडथ को PICSART APP से एनडट कर फजी तरीके से अपना
फोटो लगाकर बन्धन बैंक आजमगढ़ मेंखाता खलु वाया था और इसी खातेमेंसाराांश अग्रवाल व ऋषभ अग्रवाल केफजी पेन काडथपर
M पाके ट, IIFL व नवनभन्न बैंको से आनलाइन लोन नलया था और लोन का पैसा खाते में आने के बाद एटीएम से खाते मे ट्रान्सफर
करता था और नवथड्राल कर लेता था। ऐसेही मैनेप्रभाजीत व अन्य लोगो का आधारकाडथव पने काडथ सेखाता खलु वाया था।
बरामदगी
फजी एनडट कर बनेहुए आधार काडथ, पैन काडथ, पासबकु व्एटीएम काडथ
अडभयक्तु का डववरण
नशवम यादव पत्रु रामप्रसाद यादव ननवासी ग्राम पकरडीहा थाना अतरौलीया जनपद आजमगढ़
अडभयोग का डववरण
म0ुअ0स0 02/2023 धारा 419,420,467,468,471 IPC व 66C, 66D IT Act साइबर क्राइम थाना आजमगढ़
डगरफ्तारी टीम
ननरीक्षक श्री नवमल प्रकाश राय, उ०नन० प्रमोद कुमार, म०ुआ0 मनीषन , का० सांजय कुमार, का0 सभाजीत मौयाथ, का0 एजाज खाां ,

  • साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ पररक्षेत्र

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सुरक्षा घेरा तोड़ गर्वनर और सीएम के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी,

Tue Jan 10 , 2023
सागर मलिक देहरादून: जोशीमठ भू-धंसाव मामले में मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर आवास के बाहर ही धरना दे दिया। कांग्रेसी मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement