उत्तराखंड: आर्मी कैपस की ऑफिसर आवास कालोनी में लगी भीषण आग,

सागर मलिक

अल्मोड़ा : चौबटिया आर्मी कैंपस की आफिसर आवासी कालोनी में देर रात अचानक आग लग गई। भीषण आग के बीच कालोनी में अफरातफरी मच गई।

रानीखेत और अल्मोड़ा दमकल कर्मियों की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। समय पर आग बुझने से जनहानि होने से बच गई, लेकिन इस बीच आग से लाखों का नुकसान हो गया। फिलहाल शार्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।

शनिवार की देर रात चौबटिया आर्मी कैंपस कालोनी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग तेजी से फैलने लगी। आग के विराल रूप लेते ही हड़कंप मच गया।

इस दौरान लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। रानीखेत कोतवाली पुलिस और अग्निशमन केंद्र रानीखेत की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने आग बुझाना शुरू किया।

भीषण आग के बीच अल्मोड़ा से भी फायर ब्रिगेड को बुलवाना पड़ा। दो केद्रों की फायर टीम, पुलिस और आर्मी के जवान आग बुझाने में जुटे रहे। 10 घंटों की मेहनत के बाद तड़के आग पर काबू पाया गया। भीषण आग से भारी नुकसान की आशंका थी।

आग बुझाकर जनहानि टल गई। लेकिन अब भी सुरक्षा की दृष्टि से एक फायर टेंडर को मौके पर ही तैनात किया गया है। आग बुझाने वाली टीम में एसआइ मोहन सिंह सौन, हेड कांस्टेबल पारस पाल, डूंगर सिंह, कांस्टेबल महेंद्र देवली, चालक गोविंद सिंह, होमगार्ड मनोज, एलएफएम महिपाल सिंह, एफएम, अनुज शर्मा, चांद थापा, कासिम अली, चंदन राव, चालक उत्तम सिंह, राजकुमार, ईश्वर सिंह, एलएफएम किशन सिंह, राजकुंवर, चालक उमेश सिंह हरड़िया, रमेश सिंह आदि रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुखद: बस और कार में एक महिला की मौत,

Sun Jan 15 , 2023
खैरना के पास चमडिया में बस व कार की टक्कर एक महिला की मृत्य—आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को चमडिया चौकी खेरना थाना भवाली जनपद नैनीताल के पास हल्द्वानी से शीतला खेत अल्मोड़ा जा रही केमू बस संख्या UK04PA0520 से अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही टैक्सी कार संख्या UK04TB3053 के […]

You May Like

Breaking News

advertisement