हरिद्वार: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, और अवैध संम्पति सील,

सागर मलिक

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शनिवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार- रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज ए०एस गुसाईं द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , प्रदीप चौधरी द्वारा बंदा न -2 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , बालम सिंह द्वारा सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , अनुज त्यागी द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , श राव समसाद द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , जसपाल पंवार द्वारा बंदा न -3 व 4 के मध्ये सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं तीरथ गुप्ता व् सुनील सैनी द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार , सहयक अभियंता पंकज पाठक ,क्षेत्रीय सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा री- सील किया गया। साथ ही उक्त के विरुद्ध F.I.R. कार्रवाई पृथक से की जा रही है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोतियाबिंद से प्रभावित लोग सदर अस्पताल हाजीपुर में कराएं ऑपरेशन : डीएम

Sun Jan 22 , 2023
मोतियाबिंद से प्रभावित लोग सदर अस्पताल हाजीपुर में कराएं ऑपरेशन : डीएम हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वैशाली समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।जिसमें सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल हाजीपुर में अत्याधुनिक मशीन के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रारंभ कराया […]

You May Like

Breaking News

advertisement