74 वीं गणतंत्र दिवस पर पूरे आन,बान,शान से लहराया तिरंगा,हर तरफ तिरंगा,हर हाथ में तिरंगा

74 वीं गणतंत्र दिवस पर पूरे आन,बान,शान से लहराया तिरंगा,हर तरफ तिरंगा,हर हाथ में तिरंगा

हाजीपुर(वैशाली)लोकतंत्र की धरती वैशाली में 74 वीं गणतंत्र दिवस पर पूरे आन,बान,शान से तिरंगा लहराया गया।जिले के सभी सरकारी,निजी संस्थानों,विद्यालयों,मदरसों,कोचिंग सेंटर,राजनैतिक पार्टी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।शहर से लेकर गांव तक हर हाथ,हर घर में तिरंगा दिखा।धरती से लेकर आसमान तक तिरंगा ही तिरंगा नजर आया।बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए।वहीं जिले के जन्दाहा प्रखंड में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही।जबकि गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।वहीं नगर पंचायत कार्यालय,पंचायत भवन,थाना,प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय,ग्राम कचहरी आदि में भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस पर तिरंगे को सलामी दी गई।राष्ट्रीय गीत की धुन चहुंओर गूंज रही थी।सभी एक दूसरे को कहा हैप्पी रिपब्लिक डे।वहीं जिले के हाजीपुर शहर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री जयंत राज ने झंडोतोलन किया।जहां डीएम यशपाल मीणा,एसपी मनीष आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।वहीं अवध कंप्यूटर स्टडी सेंटर जन्दाहा के प्रांगण में संस्थान के संस्थापक श्री अवधेश चौधरी जी ने ध्वजारोहण किया तथा अपने संबोधन में कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान आज भारत के पास है तथा भारत वर्तमान समय में विश्व से कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति की ओर अग्रसर है साथ ही उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि समाज में बदलाव शिक्षा से ही संभव है इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० प्रकाश चंद्र, समाजसेवी श्रीमती किरण देवी, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी पुनीता कुमारी, श्रीमती नीलम देवी, प्रभात चंद्र, इं० शशि सुमन, कार्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह , लैब इंचार्ज लालबाबू महतो ,प्रशिक्षु कार्यालय सहायक नागमणि कुमार, अभिषेक कुमार ,अखिलेश प्रसाद राय, राहुल कुमार, जानेमाने पशु चिकित्सक श्री सुनील दत्त तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।वहीं जिले के महुआ,महनार,चेहराकलां,गोरौल,पातेपुर,पटेढ़ी बेअसर,बिदुपुर,सहदेई बुज़ुर्ग,देसरी,राघोपुर,लालगंज,भगवानपुर प्रखंड में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें सरस्वती पूजा का त्यौहार : डीएम/एसपी

Sat Jan 28 , 2023
शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें सरस्वती पूजा का त्यौहार : डीएम/एसपी हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा संयुक्त रूप से सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण के साथ बैठक कर सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement