बजट पूरी तरह से छलावा – युवा कांग्रेस

बजट पूरी तरह से छलावा,,,,युवा कांग्रेस

अररिया
युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव इंजीनियर सावन सागर ने केंद्रीय बजट को हवा हवाई और जुमलेबाजी करार देते हुए कहा है कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार को फिर ठगा है कहा कि 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी करेंगे और सबको आवास देंगे । वर्ष 2022 तक 80 करोड़ लोगों को नौकरी रोजगार देने का सपना दिखाया था । अब 2023 भी आ गया लेकिन इनकी जुमलेबाजी की आदत नहीं गई । भाजपा को सौ फिसदी सांसद देने वाले बिहार को बजट में ठगा है । बजट में बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा विशेष पैकेज मिलने का विश्वास था ,बजट को देखकर घोड़ासर हुआ कि बिहार द्वारा पिछले 12 वर्षों से विशेष राज्य दर्जा विशेष पैकेज की मांग लगातार की जा रही है ,पर इस वर्ष भी निराशा ही हाथ लगी कहा ।आम आदमी महंगाई से मर रहा है ,युवाओं के रोजगार पर बजट में कुछ भी नहीं है । गरीबों को पक्के मकान के वायदे भी गायब है । बिहार के लिए रेलवे जीवन रेखा है किंतु बिहार में कोई नई रेल परियोजना या आमजन के लिए नई ट्रेनों की योजना का नहीं होना घोर निराशाजनक है । भाजपा के लोग धर्म की राजनीति करते हैं और उन जनता का ध्यान भटका कर देश के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे यह लोग इतिहास को बदलने का कार्य कर रहे हैं !

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णिया एयरपोर्ट जल्द बनाया जाए- सुदन सहाय

Thu Feb 2 , 2023
पूर्णिया एयरपोर्ट जल्द बनाया जाए,,,,,,,, सुदन सहाय अररिया जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता,पत्रकार व पर्यावरणविद सुदन सहाय ने माननीय मुख्यमंत्री से समाधान यात्रा के क्रम में पूर्णिया जिले में विलंबित एयरपोर्ट पर ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा के पूर्णिया एयरपोर्ट का होना जनहित में काफी महत्वपूर्ण है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement