बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने कहा है कि होली के त्यौहार पर बिजली कटौती नहीं होगी और होलिका की जगह पर ऊपर से बिजली के तारों का रखें ध्यान

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने कहा है कि होली के त्यौहार पर बिजली कटौती नहीं होगी और होलिका की जगह पर ऊपर से बिजली के तारों का रखें ध्यान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : होली में अभी एक हफ्ते का समय है। होलाष्टक लगने के साथ ही होलिका के स्थानों लोगों ने गोकाष्ठ ,कंडे़ और लकड़ियों रखना शुरू कर दी है। होली की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए होलिका स्थल के ऊपर से तार न लटके ।और केबिल बाले बिजली के तारों को भी अलग कर दिया जाए । वहीं मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने यह निर्देश अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंतों को दिए हैं और कहा है।कि होली पर बिजली कटौती नहीं होना चाहिए । वहीं एसडीओ तथा अवर अभियंता भी भ्रमण करके सावधान रह कार्य करें ।
शहरी क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर एबी केवल डाल दी गई हैं । इसके चलते होलिका स्थलों के ऊपर और आसपास के तारों को हटाया जाएगा । मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि होलिका दहन के समय एसडीओ और अवर अभियंता अपने -अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर नजर रखेंगे कहीं कोई फाल्ट आदि नहीं हो सके । वहीं संविदा स्टाफ भी भ्रमण पर रहेगा और विभागीय अधिकारियों से होलिका स्थलों को चिन्हित कर के वहां पर लटक रहे तारों को ऊंचा कराया जायेगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झिंवरहेडी स्कूल से बेदाग छवि के साथ सेवानिवृत्त हुए मास्टर राजपाल सागवाल

Tue Feb 28 , 2023
झिंवरहेडी स्कूल से बेदाग छवि के साथ सेवानिवृत्त हुए मास्टर राजपाल सागवाल। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 सेवानिवृत्ति पर मास्टर राजपाल सागवाल का ग्राम पंचायत एवं स्टाफ सदस्यों ने किया जोरदार अभिनंदन। कुरुक्षेत्र, 28फरवरी : आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय झिंवरहेडी में एस.एस. मास्टर राजपाल सागवाल 30 […]

You May Like

advertisement