पूर्णिया की रैली की सफलता पर राजद नेताओं ने किया आभार व्यक्त

पूर्णिया की रैली की सफलता पर राजद नेताओं ने किया आभार व्यक्त

अररिया
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में हुए महागठबंधन रैली की सफलता से राजद समेत महागठबंधन दलों के नेता उत्साहित है और रैली से सीमांचल के सियासत में महागठबंधन के दलों के नेताओं के बीच नई ऊर्जा संचार का दावा कर रहे हैं।इसी को लेकर फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पाठ स्थित राजद कार्यालय में राजद नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर महागठबंधन के रैली को ऐतिहासिक बनाने और उमड़ी अपार भीड़ को लेकर महागठबंधन के नेताओं,कार्यकर्ताओं और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।राजद जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान,राजद संगठन प्रभारी और फारबिसगंज विधानसभा के रैली के प्रभारी अविनाश आनंद,जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे,नगर अध्यक्ष राजा अली,सुजीत कुमार,रंजीत कुमार मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 25 फरवरी को हुए महागठबंधन की रैली में जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद समेत महगठबंधन के सात दलों के नेताओं ने हुंकार भरी है।इससे भाजपा और अन्य सांप्रदायिक शक्तियां घबरा गई है और सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का षड्यंत्र रच सकते हैं।लेकिन अनस एनिबटन के लिए राज के कार्यकर्ता भी मुस्तैद हो चुके हैं।रैली में उठी हुंकार संदेशों को जिले के गांव गांव में जा जाकर एक एक नागरिक को अवगत कराने की बात कही गई। राजद नेताओं ने रैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित होते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत में बड़े बदलाव होना निश्चित है और उस चुनाव में महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुट होकर एनडीए को करारा जवाब देंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोहब्बत व इंसानियत की जुबान है उर्दू,,,,,,,,डीएम फरोगे उर्दू को लेकर सेमिनार ,कार्यशाला व मुशायरे का हुआ आयोजन

Tue Feb 28 , 2023
,मोहब्बत व इंसानियत की जुबान है उर्दू,,,,,,,,डीएमफरोगे उर्दू को लेकर सेमिनार ,कार्यशाला व मुशायरे का हुआ आयोजन।जिला उर्दू नामा पुस्तक का डीएम हुआ विमोचन। अररियाउर्दू हिंदुस्तान की खूबसूरत जुबान और कीमती तहजीबी विरासत है।उर्दू हमे प्यार मोहब्बत और अमन का पैगाम देती है।ये बाते सोमवार को टाउन हॉल अररिया में […]

You May Like

advertisement